बैकुण्ठपुर@अपनी ही सरकार में युवक कांग्रेसी घेरेंगे पुलिस थाना

Share

  • प्रशासन आखिर सत्ताधारी दल से क्यों दिखा रहा बेरूखी?
  • वहीं भाजपा बिना अनुमति पूर्व मंत्री के पुतला दहन मामले में करेगी उग्र प्रदर्शन
  • कांग्रेस ने किया था पुतला दहन,निकाली थी शवयात्रा
  • 19 जनवरी को भाजपा का है उग्र आंदोलन
  • 20 हजार लोगों को बिना अनुमति इकट्ठा कर पुतला दहन मामले में करेगी भाजपा विरोध प्रदर्शन


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 16 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। अपनी ही सरकार और अपनी ही सरकार में लगातार विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर सत्ताधारी दल कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं की मजबूरी लगातार देखी जा रही है और जिसे देखकर कहा जा सकता है की सुशासन की बात करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार वहीं भारत को जोड़ने निकले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को सबसे पहले अपने ही दल के लोगों के बीच अनुशासन लाने की जरूरत है और उन्हे सरकार में रहकर व्यवहार करना सिखाना चाहिए।भाजपा बैकुंठपुर के पूर्व विधायक एवम पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े से जुड़े एक मामले में युवक कांग्रेस ने पुलिस थाना के घेराव का ज्ञापन सौंपा है और युवक कांग्रेस ने इसके लिए 10 दिनों का समय प्रशासन को दिया और चेतावनी दी है की पूर्व मंत्री ने स्थानीय विधायक को लेकर गलत टिप्पणी की थी जिसको लेकर युवक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया था और उस विरोध प्रदर्शन के दौरान जो लोग भी कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन ने शामिल थे उनके विरुद्ध पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का दबाव बनाया जा रहा है और वहीं पूर्व मंत्री पर टिप्पणी के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।युवक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंप कर मांग की है की पूर्व मंत्री पर पुलिस टिप्पणी के लिए कार्यवाही करे और यदि 10 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो बैकुंठपुर थाने का संभाग स्तर पर उग्र आंदोलन कर घेराव किया जायेगा।वहीं यदि पूर्व मंत्री पूर्व भाजपा विधायक के पुतला दहन मामले में किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता पर कार्यवाही की जाती है तब भी विरोध प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया जायेगा। पूरे मामले को यदि समझा जाए तो इसे युवक कांग्रेस जिला कोरिया के पदाधिकारियों की मजबूरी ही कहा जा सकता है या इसे विपक्ष में रहने के दौरान की आदत कहा जा सकता है जो वह हर मामले में आंदोलन और उग्र प्रदर्शन का ही मार्ग तय करने का प्रयास करते हैं जबकि प्रदेश में उन्ही की सरकार है। जनपद पंचायत बैकुंठपुर में सीइओ को हटाने कांग्रेसियों का आंदोलन भी सामने आ चुका है और सभी को देखा जाए तो एक बात स्पष्ट नजर आती है की या तो पार्टी में अनुशासन की कमी है या फिर पार्टी के अंदर निर्णय लेने की क्षमता रखने वाला कोई नहीं है जो सही और गलत का फर्क करते हुए निर्णय ले सके और पार्टी को बार बार बेजार होने से बचा सके।
भाजपा भी 19 को करेगी
उग्र आंदोलन,बिना अनुमति मंत्री के पुतला दहन को बनाएगी मुद्दा

वहीं 19 जनवरी को भाजपा भी उग्र आंदोलन करने जा रही है और भाजपा का आरोप है की पूर्व मंत्री और पूर्व भाजपा बैकुंठपुर विधायक का पुतला दहन 20 हजार लोगों को जुटाकर किया गया और इसके लिए कांग्रेस ने अनुमति प्रशासन से नहीं ली जो गलत है गैर कानूनी है। भाजपा पूर्व मंत्री के पुतला दहन और उनके शवयात्रा निकाले जाने मामले में गंभीर है और वह इसे लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहती क्योंकि भाजपा ने असली वीडियो सामने लाकर साबित कर दिया है की पूर्व मंत्री ने विधायक को कई अपशब्द नहीं कहे।
कांग्रेसियों पर पुलिस कार्यवाही ना करे इसलिए 5 आवेदन दिए गए पुलिस अधीक्षक को
नेशनल कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस बैकुंठपुर, ब्लॉक कांग्रेस चरचा, युवा कांग्रेस कोरिया व नगरपालिका उपाध्यक्ष बैकुंठपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर पुलिस को चेतावनी दी गई है की पूर्व कैबिनेट मंत्री का कार्यवाही नहीं हुई तो होगा उग्र धरना प्रदर्शन।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply