दतिमा मोड़@करंजी पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

Share


अपनी जान खुद के हाथ जिम्मेदारी है…अपनी जिंदगी की रक्षा करनाःगोस्वामी
दतिमा मोड़ 16 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जेपी भारतेंदु के मार्गदर्शन में 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छठवें दिन करंजी चौकी पुलिस की ओर से सोमवार को करंजी-खरसुरा मुख्य मार्ग होते हुए रैली निकालकर वाहन चालकों को जागरूक किया। इस दौरान हैलमेट, सीट बेल्ट व मोबाइल उपयोग करते हुए ड्राइविंग के विरुद्ध सद्भावना पूर्ण चेकिंग अभियान चलाया गया।
वहीं करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी के द्वारा आमजनो को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करने, नशा करके वाहन न चलाने, ओवर स्पीड से बचने, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाने, नंबर प्लेट नियमानुसार लगाने, पीयूसी बनवाने जैसी कई अन्य छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर अपनी और अपने परिवार के जीवन को सुरक्षित रखने की अपील की। विस्तार पूर्वक लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि जीवन अनमोल है हम इसे लापरवाही की भेंट नहीं चढ़ा सकते इसकी अहमियत समझते हुए हम सबको सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना पड़ेगा। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा नजर हटी दुर्घटना घटी, सड़क पर लगेगा ताला जब पहनोंगे के सुरक्षा की माला, वाहन को तेज ना चलाएं मंजिल को आखरी मत बनाओ, सड़क सुरक्षा का पूर्ण ज्ञान देता है जीवनदान जैसे नारे लगाए।
निकाली गई बाइक रैली
जागरूकता अभियान के क्रम में हेलमेट को लगाकर चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी सहित पुलिस जवानों द्वारा बाइक रैली निकालकर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया। वही बिना हेलमेट के बाइक सवारों को हेलमेट जरूर पहने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को घर से निकलते ही हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी सहित प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह, उमाशंकर कुशवाहा आरक्षक कृष्णकांत पांडे, जितेंद्र सिंह, मनोज सिदार, सतनारायण सिंह, दीपक किस्पोट्टा सहित काफी संख्या में करंजी स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply