अंबिकापुर 16 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु द्वारा सत्र 2022-23 परीक्षा फॉर्म की डेट अब तक कई बार बढ़ाई जा चुकी है परंतु अब तक विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की डेट से जारी नहीं हुई है। डेट जारी ना होने से कई छात्र-छात्राएं इस बात को लेकर परेशान हैं की यदि परीक्षा की डेट विलंब से आएगी तो परीक्षाएं भी विलंब से होंगी जिससे उनका परीक्षा परिणाम भी प्रभावित होगा और भविष्य की तैयारियां भी प्रभावित होंगी। उनका सत्र पीछे हो जाएगा एवं भविष्य में होने वाली पढाईयों में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ जाएगा।
फाइनल ईयर के छात्रों को अत्यधिक परेशानी होगी यदी उनका परीक्षा परिणाम विलम्ब से आएगा। स्नातक पुण्य करने वाले छात्र भविष्य में होने वाले कई परीक्षाओं की तैयारियों में लगे हैं जैसे, सिविल सर्विसेज की कई परीक्षाएं हैं पीएससी, व्यापम ,एवं अन्य परीक्षाएं। जिसमें स्नातक डिग्री अनिवार्य रहता है यदि परीक्षा परिणाम में विलंब होता है एक तरफ से उनका भविष्य भी प्रभावित होगा।
इन तमाम तरह की परेशानियों को देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा द्वारा एवं छात्र मोर्चा अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया एवं ज्ञापन में पूर्ण बातें सम्मिलित की गई एवं जल्द से जल्द डेटशीट जारी करने की मांग की गई। जिस पर कुलसचिव ने आश्वासन दिया की परीक्षा फॉर्म की डेट अब नहीं बढ़ाई जाएगी एवं बहुत जल्द ही डेटशीट जारी कर दी जाएगी।
इस दौरान संघ के अभिनव चतुर्वेदी, संजय बरा, नीतीश भाई पटेल, विकास, रवि गुप्ता, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …