अम्बिकापुर 15 जनवरी 2023। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर ग्राम डकई के कोरवा बस्ती में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन एवं तेंदू पत्ता प्रबंधक राजू सोनी द्वारा कार्यकर्म का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम डकई के कोरवा पारा के काफी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष तथा बच्चे उपस्थित हुए। जिन्हें, स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य और तेंदू पत्ता प्रबंधक राजू सोनी ने मकर संक्रांति की बधाई दी गई तथा कोरवा समाज के लोगों को मुख्य धारा से जुडऩे और शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के बारे में बताया गया। इसके अलावा स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डीके सोनी ने भी उपस्थित थे। जिन्होंने कोरवा समाज के लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से आगे आने हेतु मदद करने की बात कही तथा नि:शुल्क कानूनी सलाह और कानूनी मदद करने हेतु कहा गया। इसके अलावा स्वर्णकार समाज के अखिलेश सोनी ने भी कोरवा समाज के लोगों को शिक्षा ग्रहण करने और शासकीय योजनाओं तथा 8वीं से 12वीं पास युवक और युवतियों को सरकारी नौकरी प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी तथा सभी को ज्यादा से ज्यादा मदद करने की बात कही। उक्त कार्यक्रम को प्रहलाद तिवारी, गुलाब चंद यादव द्वारा भी संबोधित किया गया। तथा उपस्थित कोरवा समाज के महिला और पुरषों को कंबल का वितरण किया गया तथा बच्चों को बिस्किट और मिठाई बांटकर उनके साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। उक्त कार्यकर्म का संचालन कोरवा समाज के जनपद सदस्य ने किया तथा ग्राम डकई के सरपंच ने आभार व्यक्त किया उक्त कार्यकर्म में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …