सूरजपुर@बीईओ के प्रयास से स्कूलों में शिक्षा के स्तर में हो रहा उत्तरोत्तर सुधार

Share


सूरजपुर 14 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। विकास खण्ड में पदस्थ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के सतत प्रयास से शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर गुणात्मक सुधार हो रहा है।शासन स्तर से जारी निर्देश, कलेक्टर इफ्फत आरा,संयुक्त संचालक हेमन्त उपाध्याय एवम जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय के मार्गदर्शन में बीईओ पंडित भारद्वाज एवम इनकी टीम, एबीईओ मनोज साहू ,बीआरसी बी आर पैकरा,बीआरपी घनश्याम दुबे, बीपीओ रविनाथ तिवारी, सर्व संकुल प्राचार्य/जनशिक्षक के द्वारा सभी स्कूलों की सतत मॉनिटरिंग किया जा रहा है, जिसके कारण विद्यालयों में साफ -सफाई, आकर्षक रंग-रोगन,बागवानी विकास,शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण अध्यापन सुचारू ढंग से हो रहा है।
विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिये विकास खण्ड के सभी स्कुलों को एक तरह के रंग से पोताई कराया गया है, भवनों पर शिक्षा अनुरूप प्रिंटरीच, दीवाल लेखन,चित्रकारी कराया गया है।
विकास खण्ड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य से ” हमर विद्यालय-सुघर विद्यालय कार्यक्रम ” चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विद्यालय की साफ- सफाई,रंगाई-पोताई, बागवानी, शिक्षक-विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्तर आदि विन्दुओं पर आधारित एक स्वस्थ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इनमें तीन- तीन प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालयों को पुरस्कार दिया जाएगा।इस कार्यक्रम को संचालित करने पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सराहा गया।विकास खण्ड के कार्यरत सभी शिक्षकों को छठवें वेतनमान के आधार पर बढ़ते क्रम में वेतन की गणना कर गृह भाड़ा भत्ता, तथा गत माह पदोन्नत सभी प्रधानपाठकों का वेतन निर्धारण एक साथ कर दिया गया,जिससे शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply