- भाजपाईयों द्वारा सोशल मीडिया में ओरिजनल व एडिट किया हुआ वीडियो डालकर गलत व अशोभनीय कृत्य बतलाया जा रहा है
- पत्रकार पर लगा वीडियो एडिट कर छवि धूमिल करने का आरोप
- संसदीय सचिव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का लगा आरोप,वीडियो वायरल
- भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर पूर्व मंत्री ने दी सफाई,भाजपाई पहुंचे थाने
- संसदीय सचिव समर्थक ने भी पूर्व मंत्री को लेकर सोशाल मीडिया में लिखा अपशब्द
- ओरिजनल वीडियो के बाद अब प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों की जमकर किरकिरी हो रही है
–रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 14 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। मुख्यालय में शुक्रवार को दिन भर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा,पहले कांग्रेसी और बाद में भाजपाईयों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला, गुरूवार रात से शुरू हुए ड्रामे के बाद मुख्यालय का राजनैतिक माहौल गर्म हो गया है। कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े पर संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के खिलाफ अमर्यादित भाषा के प्रयोग का आरोप लगा दिया, पहले थाने पहुंचे फिर पूर्व मंत्री की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाली पुतला दहन किया व आमसभा कर पूर्व मंत्री पर जमकर आरोप लगाया। वहीं पूर्व मंत्री श्री राजवाड़े ने भाजपाईयो के साथ मिलकर प्रेस कांफ्रेस किया आरोप को निराधार बतलाया जिसके बाद एकजुट होकर भाजपाई भी थाना पहुंचे और कांग्रेसियों के द्वारा बगैर अनुमति के पुतला दहन करने के खिलाफ मामला पंजीबद्व करने का ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ के पूर्व श्रम मंत्री पर कांग्रेसियों के द्वारा संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया इस मुद्वे के बाद जिस प्रकार मुख्यालय का माहौल गरम हो गया है अब वह कहां तक चलेगा देखने वाली बात होगी। कांग्रेसियों के प्रदर्शन के बाद शुक्रवार शाम बीजेपी के पास भी मुद्वे से जुड़ा वीडियो उपलब्ध हो गया जिसे वायरल करते हुए बीजेपी नेताओ ने वीडियो को एडिट कर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। वीडियो को ध्यान से सुनने और शब्दो को समझने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पूर्व मंत्री ने अपषब्द का प्रयोग बिल्कुल नही किया था, कांग्रेसियो के हाथ एडिट किया गया वीडियो लगा जिसे जमकर वायरल करते हुए पूर्व मंत्री पर आरोप लगाये गए। वहीं संसदीय सचिव ने भी बयान जारी कर पूर्व मंत्री के उम्र का हवाला दे डाला। तो वहीं ओरिजनल वीडियो मिलने के बाद भाजपाई और आक्रोषित हो उठे, देर शाम भाजपा कार्यालय में बैठक बुलाई गई और एक पत्रकार पर वीडियो एडिट करने का संदेह व्यक्त करते हुए सिटी कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
जैसा सोच के वीडियो सुनेंगे वैसा ही सुनाई दे रहा
जानकारों व कुछ बुद्धिजीवी वर्गो से इस विषय में चर्चा की गई तो उन्होंने तत्वों के आधार पर कहा कि जिस सोच के साथ आप उस वीडियो को सुनेंगे आपको लगेगा कि वह वही बोल रहा है, ऐसा अक्सर होता है क्योंकि सोचने व सुनने दोनों में का एक गहरा रिश्ता होता है कई बार हम वही सोचते हैं जो हमें सुनाई देता है कई बार वही सुनते हैं जो हम सोचते हैं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इस मामले को समझा जा सकता है वहीं कुछ का कहना है की उम्र को भी देखीए अधिक उम्र में जीभ की लड़खाड़हट भी शब्दों में परिवर्तन ला देती हैं।
पत्रकार पर लगाया गया है आरोप,जांच की मांग
उक्त ताजा मामले में ओरिजनल वीडियो प्राप्त होते ही भाजपा कार्यालय में बैठक बुलाई गई,जहां रणनीति बनाकर पूर्व मंत्री श्री राजवाड़े के नेतृत्व में सभी सिटी कोतवाली पहुंचे यहां एक ज्ञापन दिया गया और कार्यवाही की मांग की गई। सौपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 12 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत बैकुंठपुर में सीईओ हटाओ जनपद बचाओ के अभियान के तहत जनपद व ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधियों के साथ सर्वदलीय धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसमें मै भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ शामिल हुआ था इस दौरान एक कथित इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल के कोरिया जिला प्रतिनिधि द्वारा खबर के लिए मेरा बयान लिया गया था उक्त बयान के साथ छेड़छाड़ गढेलपारा बैकुंठपुर निवासी एक कथित वरिष्ठ पत्रकार द्वारा आपसी रंजिश व साजिश के तहत मेरी छवि को धूमिल करने के उद्वेश्य से अन्य मीडिया प्रतिनिधियों को दिया गया साथ ही सोशल मीडिया में वायरल किया गया। इसके अलावा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व प्रादेशिक न्यूज चैनल में प्रसारित किया गया, मीडिया व सोशल मीडिया में एक कथित वरिष्ठ पत्रकार के उक्त कृत्य के कारण मेरी व भाजपा पदाधिकारियों की छवि धूमिल हुई है साथ ही शहर का राजनैतिक माहौल खराब हुआ है व राजनैतिक नेताओ का आपसी सौहार्द भी प्रभावित हुआ है। इस वजह से जिला व पुलिस प्रषासन को भी स्थिति नियंत्रण करने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी है। कथित वरिष्ठ पत्रकार द्वारा सोशल मीडिया में उक्त बयान के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल किए जाने के बाद सोशल मीडिया में मेरे खिलाफ कांग्रेस के पदाधिकारियों व अन्य लोगो के द्वारा अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी भी की गई है। जिसकी प्रति संलग्न है, उक्त टिप्पणी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाए व कथित वरिष्ठ पत्रकार के निवास कार्यालय को सील करते हुए उसके मोबाईल, लैपटाप कम्प्युटर को जप्त किया जाए व एक कथित वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ तत्काल अपराधिक मामला पंजीबद्व कर कड़ी कार्यवाही की जाए, कार्यवाही न किए जाने पर भाजपा द्वारा उग्र आंदोलन व प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन के साथ ओरिजनल वीडियो का पेन ड्राईव व सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की छायाप्रति भी सौपी गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपी मुख्यंमत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर व पूलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है। पूर्व मंत्री श्री राजवाड़े ने कोतवाली प्रभारी को उक्त लिखित ज्ञापन सौंपा है इस दौरान भाजपा के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। इसी के साथ भाजपाईयों द्वारा अब सोशल मीडिया में ओरिजनल व एडिट किया हुआ वीडियो डालकर इसे गलत व अशोभनीय कृत्य बतलाया जा रहा है जिससे कि अब प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों की जमकर किरकिरी हो रही है।
क्या है पूरा मामला
उक्त पूरे मामले के बारे में प्राप्त जानकारी के तहत विगत दिनों जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ जनपद पंचायत के सामने प्रदर्षन किया गया था, प्रदर्शन में अनेक कांग्रेसी,भाजपाई,गोंगपा समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। उसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव पर निष्कि्रयता का आरोप लगाया। व कई बाते कहीं। गुरूवार की देर शाम पूर्व मंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया गया और कांगे्रेसियों ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री ने संसदीय सचिव पर अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है। उनके द्वारा महिलाओ का सम्मान नही किया जाता। तमाम आरोप लगाते हुए अनेक कांग्रेसी गुरूवार की रात सिटी कोतवाली पहुंच गये और पूर्व मंत्री के बयान का वीडियो सौंपकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। व पूर्व मंत्री का पुतला दहन सहित अनेक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।
बिना प्रशासन अनुमतिके पुतला दहन करने वालो के खिलाफ भाजपाईयो ने थाने में की शिकायत
कांग्रेसियो ने पूर्व मंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, युंका नेता संजीव सिंह काजू के नेतृत्व में पुतला भी दहन किया जिसकी अनुमति प्रशासन से नही ली गई थी। जिसके विरोध में भाजपाईयो ने भी सिटी कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मामला पंजीबद्व करने की मांग की। इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ अनेक भाजपाई साथ थे।
पूर्व मंत्री ने प्रेस कांफे्रस कर दी सफाई
कांग्रेसियो द्वारा मुद्वे को गरम किये जाने के बाद पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने भाजपा कार्यालय में पे्रेस कांफ्रेस आयोजित किया,उन्होने कहा कि जनपद पंचायत के सामने सीईओ हटाओ जनपद बचाओ कार्यक्रम के दौरान मैने बयान दिया था कि खाली चेहरा दिखाने के लिए विधायक बने हो,इसके अलावा मैने कोई बात नही की है। लेकिन सोषल मीडिया में मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया जा रहा है।जनता और सरपंच सचिव परेषान है,उस पर काम करो। इसी तरह का बयान मेरे द्वारा दिया गया था। यह और कुछ नही जिला पंचायत चुनाव में कांगे्रेस की बुरी तरह से हार हुई है और वे खिसिया गए है उनकी स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह हो गई है हार पचा नही पा रहे हैं और लोगो का ध्यान भटकाने के लिए बयान को मुद्वा बनाया जा रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे,देवेन्द्र तिवारी,पंकज गुप्ता,अनिल साहू,विनोद साहू,धर्मवती राजवाड़े समेत अनेक भाजपाई मौजूद थे।
सोशल मीडिया में सक्रिय हुए दोनो पक्ष
पूर्व मंत्री के द्वारा दिए गए बयान को आपत्तिजनक बतलाते हुए अनेक कांग्रेसियो ने उनका बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया। पूर्व मंत्री पर सोषल मीडिया में भी आरोप लगाए गए। देखते ही देखते सोषल मीडिया पर भाजपाई भी सक्रिय हुए और खाली चेहरा दिखाने के लिए.जिसकी जैसी सोच उसकी वैसी समझ लिखकर खूब वायरल किया। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर पूरे दिन भर चलता रहा।
संसदीय सचिव समर्थक ने पूर्व मंत्री को कहा अपशब्द
जिला मुख्यालय में राजनीतिक फिजा एकदम से गरम हो गई है,दोनो नेताओ के समर्थक सोशल मीडिया में एक दूसरे पर आरोप तो लगा ही रहे हैं साथ ही कुछ ऐसे भी समर्थक हैं जो कि सत्ता के नशे में शब्दो की मर्यादा भी भूल बैठे हैं। सत्ता का नषा ऐसा चढा हुआ दिख रहा है कि किसी को भी कुछ भी बोलने लिखने से तनिक भी परहेज नही है। ऐसा ही कमेंट इसी राजनैतिक लड़ाई में देखने को मिला है। मामले मे संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के समर्थक के रूप में पहचान रखने वाले ज्ञानेंद्र शुक्ला उर्फ जानी ने भी पूर्व मंत्री के खिलाफ अशोभनीय शब्दो का इस्तेमाल कर दिया। एल्डरमैन मोनू मांझी द्वारा पूर्व मंत्री के बयान का विडियो सोषल मीडिया में जारी किया गया जिसमें ज्ञानेंद्र शुक्ला के द्वारा अषोभनीय शब्दो का उपयोग करते हुए यह कमेंट किया गया कि कुत्ता पागल हो गया है,मानसिक संतुलन बिगड़ गया है जहां दिखेगा जूता मारूंगा। उक्त अषोभनीय कमेंट के बाद अब भाजपाई भी मामले को लेकर शिकायत करने के मूड में हैं। कुल मिलाकर जिला मुख्यालय की फिजा ठंड के दिनो में भी गर्म हो गई है। यह वर्ष चुनावी वर्ष है इस वजह से दोनो ही प्रमुख पार्टियों के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ मुद्वा मिलते ही सड़क पर उतरकर मामले को बढाया जा रहा है। बहरहाल दोनो ही पार्टियों द्वारा यदि जनता के हित में कोई प्रदर्षन किया जाता तो अलग बात होती।