मनेन्द्रगढ़@विधायक कमरो ने 1 करोड़ से भी अधिक के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

Share


मनेन्द्रगढ़ 14 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। हमारी सरकार हर वर्ग के हित के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को समान रूप से मिल रहा है। नगर पंचायत खोंगापानी भी विकास से अछूता नहीं है। सरकार की महती योजना पौनी पसारी से जहां क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे लाभार्थी अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए सक्षम होंगे वहीं बुनियादी सुविधाओं में भी तीव्र गति से इजाफा हो रहा है।
उक्त बातें सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्रांतर्गत नगर पंचायत खोंगापानी में 1 करोड़ से भी अधिक के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों के भूमि पूजन के दौरान कही। विधायक कमरो ने नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्र. 4 एकतानगर में 15 लाख की लागत से सूर्योदय पंाल से स्टाप डेम तक सीसी रोड निर्माण कार्य के साथ एकतानगर मुख्य मार्ग से रतन केंवट के घर तक नाली निर्माण कार्य 13 लाख, वार्ड क्र. 1 में मेन रोड से तालाब घाट तक सीसी रोड निर्माण 12 लाख, वार्ड क्र. 1 में ही नगर पंचायत खोंगापानी के मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण 8 लाख 11 हजार, वार्ड क्र. में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख, वार्ड क्र. 8 में सांस्कृतिक मंच का सौंदर्यीकरण कार्य 3 लाख, वार्ड क्र. 8 में ही राजीव गांधी चौक के सामने सौंदर्यीकरण कार्य 3 लाख, वार्ड क्र. 13 में तालाब सौंदर्यीकरण एवं छठ घाट निर्माण कार्य 8 लाख 86 हजार, वार्ड क्र. 4 में सामुदायिक भवन एवं गार्डन पार्क निर्माण कार्य 5-5 लाख, वार्ड क्र. 4 में ही सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण कार्य 4 लाख, नगर पंचायत खोंगापानी में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य 7 लाख 86 हजार तथा पौनी पसारी योजना के तहत 25 लाख 53 हजार की लागत से शेड निर्माण कार्य सहित कुल लागत 1 करोड़ 15 लाख 36 हजार रूपए के निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन कर क्षेत्र में विकास को गति प्रदान की। विधायक कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले 4 वर्षों में लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए अनेक नवाचारी कार्यों की शुरूआत की है। राज्य सरकार सभी वर्गों को साथ में लेकर छत्तीसगढ़ को समृद्ध एवं विकसित राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, नगर पंचायत सीएमओ तरूण एक्का, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धु्रपद चौहान, एसपी सिंह, शरण सिंह,


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply