सूरजपुर 14 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। झिलमिली थाना प्रभारी ने यातायात सप्ताह कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा के विद्यार्थियों को यातायात नियम, हेलमेट व सिटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने के फायदे सहित साइबर फ्रॉड,साइबर क्राइम व बच्चो से संबंधित अपराधो की जानकारी के साथ बचाव के उपाय भी बताए।थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाएं। अन्यथा पकड़े जाने पर परिजनों को सजा हो सकती है। जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं, बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे हादसे की आशंका रहती है। वहीं अगर कोई आपको ब्लैकमेल करता है या फिर कोई समस्या है तो गलत कदम न उठाएं। अपनी समस्या को परिजनों से साझा जरूर करें।उन्होंने ने कहा कि विद्यार्थी नशा करने वालों से दूर रहें। अगर कोई नशे को बेचते या नशा करते दिखाई दे, तो पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा अपने परिजनों को किसी चीज के लिए परेशान न करें। खेलों और पढ़ाई पर ध्यान दें। मोबाइल फोन से दूर रहें। एक छोटी सी लापरवाही या गलती बड़े हादसे का कारण बन सकती है। विद्यार्थियों और युवाओं को वाहन चलाने से पहले लाइसेंस बनवाने और सभी दस्तावेज साथ रखने की सलाह भी दी, ताकि यात्रा में कोई बाधा न उत्पन्न हो।स्कूल के प्राचार्य विजय गुप्ता ने इस कार्यक्रम के लिए पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहने चाहिए। इससे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन होता है और उन्हें आगे बढ़ने की सही दिशा मिलती है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल की तरफ से समय-समय पर कला, खेल और शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे की बच्चों का चहुंमुखी विकास हो सके। इस दौरान चंद्रशेखर कुशवाहा,संगीता साहू नंदलाल सिंह,पद्मा कुशवाहा,राजकुमारी सिंह,नोहर साय सिदार,कृपा शंकर गुप्ता,अजय भगत, अंजू वर्मा,विद्या प्रधान आदि उपस्थित थे।
