अम्बिकापुर@इंटरनेशनल रेफरी मास्टर ए टी राजीव ने बच्चों को सिखाएं आत्मरक्षा के गुर

Share

दो दिवसीय कलर बेड परीक्षा कार्यशाला का किया गया आयोजन

अम्बिकापुर 14 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस के तत्वाधान में ताइमंडो कलर बेल्ट, ब्लैक बेल्ट का दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं परीक्षा कार्यशाला की शुरुआत शनिवार को पुलिस लाइन ताइमंडो क्लब में की गई। कार्यशाला का उदघाटन महापौर डॉ.=अजय तिर्की, सरगुजा ताइकांडो संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, सचिव अशोक कुमार तिर्की द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर निलेश प्रताप देव, वीरेंद्र पैकरा, पूजा देव, प्रसाद कश्यप, शशिकांत, प्रिंस विश्वकर्मा, राजकुमार केसरवानी, आशीष सील, दीपक गुप्ता, विपिन पटेल जॉनी एसके उपस्थित थे। 
सरगुजा पुलिस के तत्वाधान में पुलिस लाइन ताइमंडो क्लब के प्रशिक्षक राधेश्याम मणिपुरी द्वारा प्रतिदिन बच्चों को निशुल्क ताइमंडो का प्रशिक्षण दिया जाता है। ताइमंडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ ताइमंडो संघ के संयुक्त कार्यक्रम में इंटरनेशनल रेफरी मास्टर ए टी राजीव एवं छत्तीसगढ़ ताइमंडो संघ जनरल सेक्रेटरी अनिल दिवेद्वी के नेतृत्व में शनिवार को दो दिवसीय कलर बेल्ट, ब्लैक बेल्ट का प्रशिक्षण एवं परीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की प्रजाति बेंगलुरु से आए इंटरनेशनल रेफरी मास्टर एटी राजीव द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। रविवार को कार्यक्रम के समापन अवसर पर बेल्ट शिरोमणि का आयोजन किया जाएगा। 


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply