अम्बिकापुर 14 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। शहर के इमली पारा में किराए के मकान में रहकर फेरी के काम करने वाले लोगों के घर का दिनदहाड़े ताला तोड़कर 90 हजार रुपए नकद व अन्य सामान चोरों ने पार कर दिए। पीडç¸तों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शफीउद्दीन अंसारी यूपी का रहने वाला है। वह लगभग अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ अंबिकापुर इमलीपारा निवासी सरफराज अहमद के मकान में किराए में रहकर सभी फेरी का काम करते हैं।
11 जनवरी की सुबह सभी अपने -अपने फेरी के लिए निकले थे। दोपहर में जब वापस लौटे तो घर में दूसरा ताला लगा हुआ था। लोगों ने मामले की जानकारी मकान मालिक मोदी और मकान मालिक की उपस्थिति में ताजा खुलकर अंदर गए तो सामान बिखरा पड़ा था। अंदर के कमरे का कुंडली टूटा हुआ था और पेटी का ताजा में टूटा था। सभी के बैग से फेरी का पैसा वह चादर कंबल सहित अन्य सामान नहीं थे। कुछ रुपए 90 हजार नकद व अन्य सामान चोरों ने पार कर दी है। शफीउद्दीन अंसारी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
एमसीबी@नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को भेजा गया जेल
Share एमसीबी,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, के द्वारा क्षेत्र में …