- विधायक गुलाब कमरो ने केशगवां में मल्टी यूटिलिटी सेंटर का लोकार्पण
- विधायक गुलाब कमरो ने वनांचलों में लगाई चौपाल समस्याओं का किया निराकरण
–रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर/सोनहत 13 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने केशगवा ग्राम में लगाई जन चौपाल ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर उनका त्वरित निराकरण किया, विधायक गुलाब कमरो ने केशगवा गौठान में 14 लाख 10 हजार की लागत से बने मल्टी यूटिलिटी सेंटर भवन का लोकार्पण किया, इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मजदूरों किसानों की सरकार है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य हो रहे है विधायक गुलाब कमरो ने किसानों का कर्ज माफी सहित धान की कीमत बढ़ने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए क्षेत्र में हजारों की संख्या में जाति प्रमाण पत्र किसानों मजदूरों के लिए समतलीकरण कार्य, सभी समाजो को उनका सामाजिक भवन,दुर्गापण्डाल और सांस्कृतिक शेड पुल पुलिया निर्माण पक्की सड़क निर्माण कार्यो की जानकारी दी, विधायक गुलाव कमरो ने 10 नवीन ग्राम पंचायत बनाये जाने को ऐतिहासिक उपलçध बताया साथ ही किसानों की सुविधाओं का खयाल रखते हुए रामगढ़ और कटगोड़ी को नवीन धान खरीदी केंद्र बनाए जाने की बात कही,विधायक गुलाब कमरो ने कटगोड़ी के बाद कैलाशपुर में स्कूल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से मुलाकात की और प्रसन्न नजर आए, विधायक गुलाब कमरो ने कैलाशपुर केशगवां तंजरा और ठाकुरहथि में जन चौपाल लगा कर ग्राम जनों की समस्याएं सुनी और उनका त्वरित निराकरण किया।
विधायक गुलाब कमरो ने की घोषणा
विधायक ने शेड के लिए 1 लाख 50 हजार, मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 1 लाख 50 हजार, महिला समूह के महिलाओं के मांग पर भवन निर्माण हेतु 5 लाख गौठान पहुच मार्ग हेतु सड़क निर्माण की घोषणा किया ठाकुरहथि में स्कूल एवं देवालय के पास 1लाख 50 हजार की लागत से शेड निर्माण की घोषणा।
कई ग्रामो में पहुचेगी बिजली
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि बहुत जल्द तंजरा और ठाकुरहथी में बहुत जल्द पहुचेगी सोनहत विकासखण्ड के लोलकी कछाड़ी भगवतपुर तर्रा बसेर मेण्ड्रा सहित कई ग्रामो में बिजली बहुत जल्द पहुँचाई जाएगी, विधायक गुलाब कमरो ने समूह की महिलाओं से मुलाकात किया और उनकी समस्याएं सुनी।
फुटबाल फाइनल में हुए शामिल
विधायक गुलाब कमरो कैलाशपुर में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, इस दौरान विधायक ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया साथ ही विजय टीम को पुरुस्कार वितरण किया, विधायक गुलाब कमरो ने खेल कार्यक्रम के दौरान भी कई लोगो की समस्याएं सुनी और निराकरण किया।
राजवाड़े समाज भवन का लोकार्पण
विधायक गुलाब कमरो ने अपने घोषणानुरूप कैलाशपुर में सामुदायिक भवन राजवाड़े समाज का विधिवत लोकार्पण किया इस दौरान राजवाड़े समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, समाज के पदाधिकारियों ने विधायक गुलाब कमरो का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े ने भी राजवाड़े भवन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया, समाज के पदाधिकारियों ने विधायक गुलाब कमरो से मिल कर कई मांगे भी की जिसे पूरा करने का आश्वाशन विधायक गुलाब कमरो के द्वारा किया गया।