अहमदाबाद@हनी ट्रैप मामले में फंसा बिजनेसमैन

Share


वीडियो कॉल पर अदाएं दिखाकर कपड़े उतरवाए, फिर बिजनेसमैन से वसूले 2.88 करोड़
अहमदाबाद 13 जनवरी, 2023 (ए)।
गुजरात से सेक्सटॉर्शन की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां के अहमदाबाद में एक बिज़नेसमैन को 2.88 करोड़ रुपये की चपत लग गई। पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेलिंग का केस है। यहां वीडियो कॉल पर सेक्स करने के नाम पर एक महिला ने बिजनेसमैन से 2.88 करोड़ रुपये ऐंठे। ब्लैकमेलिंग की इस घटना को महिला और उसके साथियों ने पुलिस, साइबर क्राइम और सीबीआई के अधिकारी बनकर अंजाम दिया।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply