अंबिकापुर,@कुटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन धोखाधड़ी करने के मामले में 2 अधिवक्ता सहित 5 पर अपराध दर्ज

Share


अंबिकापुर, 12 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। फर्जी नोटरी, मृत व्यक्ति का फर्जी हस्ताक्षर कर व कुटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन धोखधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने दो अधिवक्ता सहित 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित अग्रवाल पिता महेन्द्र अग्रवाल शहर के ब्रह्मरोड का रहने वाला है। वह व्यवसाय करता है। अमित अग्रवाल के ससुराल में 2 से 5 डिसमिल जमीन है। उक्त जमीन प्रेमलाता देवी, रवि कुमार अग्रवाल, अभय गुप्ता द्वारा अधिवक्ता शत्रुघ्न सिंह व अधिवक्ता नोटरी शिवशंकर सिंह द्वारा फर्जी नोटरी व मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी हस्पताक्षर कर व कुटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन धाखधड़ी किया गया है। इस माले में अमित अग्रवाल ने आरोपी प्रेमलाता देवी, रवि अग्रवाल, अभय गुप्ता, शत्रुघ्न ङ्क्षसह, शिवशंकर ङ्क्षसह के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 420 व 66 डी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में अधिवक्ता संघ अंबिकापुर ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मामले में जिन दो अधिवक्ताओं का नाम प्रकरण में जोड़ा गया है वह गलत है। मामले की जांच कराकर मामले से दोनों अधिवक्ताओं का नाम हटाए जाने की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply