- संवाददाता –
कोरबा , ११ जनवरी 2023(घटती-घटना)।अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में आमजनों की समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। वही जनचौपाल में 89 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए। जनचौपाल में कोरबा तहसील अंतर्गत बुधवारी निवासी ननकी राम सारथी ने दोनों आंख से ठीक से दिखाई नहीं देने की समस्या बताई। उन्होंने बताया कि उस पर अपने छह साल के भांजे की भी जिम्मेदारी है। आंखो से संबंधित समस्याओं की जानकारी देते हुए ननकी राम सारथी ने अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले के समक्ष मदद की गुहार लगाई। इसे गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर ननकी राम को चलने के लिए तत्काल स्मार्ट स्टिक दिलाई और उसके आंखों का ईलाज कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया। अपर कलेक्टर के निर्देश पर ननकी राम को जनचौपाल में ही कम्बल का भी वितरण भी किया गया। वहीं उसके भांजे के पढ़ाई-लिखाई का इंतजाम कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। वही
हरदीबाजार तहसील अंतर्गत ग्राम अहमगांव निवासी मनोज सिंह,त्रिलोक सिंह,पत्थर सिंह,दुबराज सिंह ने जनचौपाल में शिकायत करते हुए कहा कि उसकी जमीन एसईसीएल गेवरा खदान के लिए अर्जित कर ली गई है। लेकिन 2016 से उनका मुआवजा लंबित है। मुआवजा भुगतान के लिए अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मुआवजा की मांग पर अपर कलेक्टर ने एसईसीएल गेवरा प्रबंधन को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।उपरोक्त आवेदनों के अलावा जनचौपाल में जमीन नामांतरण,बटवारा,सीमांकन, बिजली समस्या,बेजा कजा, आंगनबाड़ी भवन,राशन कार्ड बनाने की मांग सहित अन्य आवेदन आये जिसका संबंधित विभागों को निराकरण के लिए किया गया निर्देशित।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …