Breaking News

बैकुण्ठपुर@बौखलाहट और हड़बड़ाहट दोनों बढ़ी हुई दिखी,जैसे ही मुख्यमंत्री ने जिपं उपाध्यक्ष वेदांती के कंधे पर रखा हांथ

Share

क्या 2023 विधानसभा चुनाव में वेदांती तिवारी हो सकते हैं बैकुंठपुर से कांग्रेस प्रत्याशी,लगने लगे कयास?
भटगांव शोकसभा में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वेदांती तिवारी के कंधे पर रखा हांथ,की आत्मीयता से बात
जिपं कोरिया उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी के साथ मुख्यमंत्री की यह मुलाकात कहीं आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संदेश तो नहीं
भटगांव विधायक की माताश्री के आत्मा शांति के लिए अयोजित शोक सभा में शामिल होने पहुंचे थे मुख्यमंत्री
जिपं उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी के कंधे पर मुख्यमंत्री के हांथ रखते ही चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

-रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 10 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरिया वेदांती तिवारी क्या बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस के 2023 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं इन कयासों को तब और बल मिल गया जब भटगांव शोक सभा में शामिल होने प्रदेश के मुखिया भटगांव विधायक के निवास स्थल पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने सबसे पहले भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े की दिवंगत हुई माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान किया और फिर उनकी मुलाकात जिला पंचायत कोरिया के उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी से हो गई और मुख्यमंत्री ने वेदांती तिवारी के कंधे पर हांथ रखकर उनसे बात की और फिर दोनों बात कर अलग अलग हो गए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरिया वेदांती तिवारी के कंधे पर मुख्यमंत्री का हांथ रखना और देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल गई और सभी ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया की हो न हो यह आगामी विधानसभा चुनाव की दस्तक मानी जाए और वेदांती तिवारी कांग्रेस से 2023 में बैकुंठपुर से प्रत्याशी हो सकते हैं इसकी संभावना प्रबल हो गईं। वैसे जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरिया वेदांती तिवारी की लोकप्रियता और बैकुंठपुर विधानसभा में उनकी जनता के बीच सुलभता प्रसिद्ध है और दोनों मामलों के हिसाब से वह आगामी चुनाव में कांग्रेस के लिए तारणहार हो सकते हैं यह कहना गलत नहीं होगा।
भले ही मामला शोक सभा में मुलाकात और कंधे पर हांथ रखने का हो लेकिन वेदांती के समर्थकों के लिए इस पल को भुनाना कोई गलत बात नहीं
भले ही मामला शोक सभा में मुलाकात और कंधे पर हांथ रखने का रहा हो लेकिन वेदांती तिवारी के समर्थकों के लिए इस पल को भुनाना कोई गलत बात नहीं लगी और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर लिख भी डाला की यह 2023 चुनाव की झांकी हो सकती हैं और यह आज आगाज मात्र है। बैकुंठपुर विधानसभा और कांग्रेस की स्थिति यदि आगामी चुनाव के हिसाब से समझी जाए तो चुनाव में वर्तमान विधायक चुनाव जीतती हुई नजर आ रही हैं ऐसा नहीं कहा जा क्योंकि हाल फिलहाल के घटनाक्रम पर यदि नजर डाली जाए तो वर्तमान विधायक जनता से दूर नजर आ रही हैं और उनका सीधा जुड़ाव जनता से कहीं नजर आता नहीं दिखाई देता है ऐसे में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ही बढि़या विकल्प कांग्रेस के लिए हो सकते हैं ऐसा कहना गलत नहीं होगा। वैसे मुख्यमंत्री के जिला पंचायत उपाध्यक्ष के कंधे पर हांथ रखने मामले में बता भले भी कुछ हो लेकिन इसे चुनाव से जोड़कर देखा जाना कहीं गलत नहीं कहा जा सकता।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply