अम्बिकापुर@एलमुना रिफायनरी को दी गई अनुमति,निरस्त करने की मांग

Share


खाद्य मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र

अम्बिकापुर 06 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के बतौली तहसील में लगने वाले एलमुना रिफायनरी का खुलने से पहले ही ग्रामीण विरोध करने लगे हैं। ग्रामीणों के आक्रोश से अवगत कराते हुए सीतापुर विधायक और कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रिफायनरी को दी गई अनुमति निरस्त करने की मांग की है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शनिवार को चिट्ठी लिखकर बताया कि सरगुजा जिले के बतौली तहसील के ग्राम चिरंगा, मांजा, लैगू, पोड़ीकला, झरगंवा व करदना में प्रस्तावित मां कुदरगढ़ी एलमुना रिफायनरी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना का ग्रामवासी लगातार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में राष्ट्रपति और राज्यपाल के अलावा उन्हें (मुख्यमंत्री) को भी ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply