सक्ती@बीडीसी उपचुनाव के रोमांचक मुकाबले में परमानंद झोपड़ी छाप की हुई जीत

Share


सक्ती ,10 जनवरी 2023 (ए)। जनपद पंचायत सक्ती के क्षेत्र क्रमांक 13 का उपचुनाव संपन्न हुआ। जिसमें परमानंद सिदार की झोपड़ी छाप ने जीत दर्ज की है। इस चुनाव में रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। जहां स्थानीय प्रत्याशी जोंगरा मुड़ाभाटा निवासी परमानंद सिदार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं दूसरे जनपद सदस्य क्षेत्र से प्रत्याशी रहे नारायण सिदार को लगभग 145 मतों से हरा दिया। इस हार-जीत से जहां परमानंद सिदार को स्थानीय प्रत्याशी होने का लाभ मिला। वही बाहर से प्रत्याशी होने के बाद भी नारायण सिदार ने विजय प्रत्याशी को कड़ा टक्कर देते हुए, चुनाव को रोमांचित कर दिया। ज्ञात हो कि बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 13 से 5 प्रत्याशी मैदान में सिदार निवास ग्राम पंचायत अमलडीहा, राकेश सिदार निवास मशनिया कला, परमानंद सिदार निवास मुड़ाभाटा जोगरा, फूल सिंह आदि रहें।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित वीडीसी क्षेत्र क्रमांक 13 में सभी प्रत्याशी एक ही जाति समुदाय के थे। इसलिए भी आपस में सौहार्द पूर्वक एवं आपसी तालमेल तथा बिना किसी रंजिश के चुनाव को संपन्न कराने में सफलता मिली। ग्रामीणों का कहना है कि जीत किसी का हो, सब हमारे अपने हैं और हमें सबके साथ मिलकर रहना है तथा क्षेत्र का विकास कराना है। चुनाव जीतने के लिए खूब प्रचार- प्रसार एवं मेहनत किया था। वही चुनाव मतदान दिवस के दिन सभी पोलिंग बूथ में प्रशासन के द्वारा मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। गिनती के अंतिम समय तक चुनाव परिणाम को लेकर कई तरह के चर्चे चल रहे थे। जिस पर परमानंद सिदार के बढ़त बनाने चर्चा पर विराम लगा। इधर नारायण सिदार ने चुनाव को रोमांचक बनाते हुए बाहर से प्रत्याशी होने के बाद भी स्थानीय प्रत्याशी का जमकर सम्मान किया एवं वे चुनाव जीतते जीतते हार गए। इस चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि पूरे चुनाव के दौरान जहां थे जिसमें पूर्व बीडीसी नारायण सिदार के पक्ष में कई हस्तियां चुनावी प्रचार में लगे हुए थे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply