कोरबा,@छूही मिट्टी खोदने के दौरान हुआ हादसा एक महिला की मौत,दो अन्य घायल

Share


कोरबा, 09 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम करमंदी और बेंदरकोना के मध्य जंगल में छूही मिट्टी खोदने के दौरान अचानक ऊपरी हिस्सा के धंसने से तीन महिलाएं मिट्टी के मलबे में दब गईं। मिट्टी के मलबे के धंसने एवं चोट लगने के साथ दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला का नाम प्रमिला बाई कंवर बताया जा रहा है जो ग्राम जुनवानी की निवासी थी। वह अपने पति के साथ छुही मिट्टी निकालने गई थी। हादसे की खबर होते ही डायल 112 को सूचना दी गई। कुछ ही देर में 112 वाहन और संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जा रहा हैं कि यहां और भी लोग छुही की खुदाई कर रहे थे जो अचानक मिट्टी का मलबा धंसने से घटनास्थल से भागकर गांव पहुंचे व लोगों को बताया। ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर मलबे में दबी महिलाओं को बाहर निकाला। गावों में ग्रामीणों द्वारा यह छूही मिट्टी अधिकतर दीवार,आंगन, चूल्हा लीपने के काम मे लाया जाता है। इसमें शीतलता होने के कारण कई तरह की बीमारियों एवं तकलीफों में दवा का भी काम करती है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply