अंबिकापुर@बनारस रोड की सड़क फटने और उखडऩे लगी 8 से 10 बार किया जा चुका है पैचिंग

Share

अंबिकापुर, 09 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सड़क की घटिया निर्माण को लेकर आजाद सेवा संघ ने पीडल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में सौंपा गए ज्ञापन में कहा है कि अम्बिकापुर शहर के कुछ मुख्य मार्गों के सड़क का मरम्मत किया गया है पर सड़क का मरम्मत एक बार किया जाता है पर कुछ ही महीनों में सड़क में पैचिंग और मरम्मत का काम अनेकों बार किया जा चुका है पर उसके बाद भी शहर की सड़कों में कोई भी गुणवाा नहीं है क्योंकि शहर के मुख्य मार्ग बनारस रोड में करीब 8 से 10 बार पैचिंग का काम हुआ है उसके बावजूद वहां की सड़कें फटने लगी और उखाडऩा शुरू हो गया है लापरवाही छुपाने के लिए जहां सड़क फटी है वहां पर मिट्टी भर दिया जा रहा है,इससे यह पता चलता है कि सड़कों के कामों में कितनी लापरवाही और कोई भी गुणवाा नहीं है और शहर के ऐसे बहुत से मार्ग है जहां पर मरम्मत हुई पर सड़कें उखड़ ना शुरू हो गई है। आज़ाद सेवा संघ सरगुजा ने कहा चेतावनी देते हुए कहा कि कि जो शहर की सड़कों में गुणवाा की कमी हुई है उस पर 7 दिवस के अंतराल में जांच किया जाए और उजित कार्यवाही किया जाए अन्यथा संगठन के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता,हर्ष गुप्ता,रिषभ अग्रवाल,रवि गुप्ता, शुभम, सोनू, अंकित, नीतीश शुभम अवनीश आनंद शुभम पटेल आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply