बैकुण्ठपुर@उप चुनाव संपन्न कराने चुनाव सामग्री लेने बैकुंठपुर पहुंचे मतदान दल कर्मचारियों को होना पड़ा परेशान

Share

  • अन्य विकासखंडों से पहुंचे मतदान दल कर्मचारियों को चुनाव सामग्री के लिए घंटो करना पड़ा इंतजार
  • बैकुंठपुर में जहां से बांटी जानी थी चुनाव सामग्री केंद्र में समय पर नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी
  • त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदान सामग्री के साथ मतदान दल हुए रवाना

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 8 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में जिला पंचायत सदस्य की एक सीट एवम कुछ ग्राम पंचायतों में सरपंच सहित वार्ड पंच के उप चुनाव हैं और जिसका मतदान 9 जनवरी को होना है वहीं चुनाव हेतु सामग्री का वितरण 8 जनवरी को होना था जो बैकुंठपुर के केंद्र से होना था जहां भारी अव्यवस्था देखी गई। उप चुनाव में मतदान दल के लिए सोनहत एवम खड़गवां के कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था और जब 8 जनवरी को समय सुबह 10 बजे मतदान दल के कर्मचारी बैकुंठपुर केंद्र पंहुचे उन्हे केंद्र पर कोई नजर नहीं आया।
कर्मचारी बड़ी देर तक इंतेजार करते रहे और मतदान के लिए सामग्री की बांट जोहते रहे। जिले के जिन जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों को चुनाव सामग्री मतदान दल को उपलब्ध कराने के लिए नियुक्त किया गया था यह उनकी लापरवाही मानी जायेगी और यह चुनाव के हिसाब से भी इसे गलत माना जायेगा। जैसा कि मतदान दल के लिए नियुक्त कर्मचारियों ने अपनी बात साझा की उसके अनुसार एक तरफ सामग्री बांटने वाले जहां विलंब से केंद्र पहुंचे वहीं उन्होंने मतदान दल के लिए नियुक्त कर्मचारियों को आदेश के नाम पर भी परेशान किया। सेक्टर प्रभारी भी घंटो गायब रहे वहीं इस दौरान सेक्टर प्रभारी से नया आदेश प्राप्त करने कर्मचारी परेशान होते रहे और उनकी परेशानी दूर करने कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आया।
9 जनवरी को 87 मतदान केंद्रों में होगा मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 हेतु मतदान कल 9 जनवरी को सुबह 07:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक होगा। निर्वाचन हेतु कुल 87 मतदान केंद्रों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इन मतदान केंद्रों में 53 सामान्य, 21 केंद्र संवेदनशील तथा 13 अति संवेदन शील की श्रेणी में है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में 09 जनवरी मतदान दिवस से पूर्व आज 08 जनवरी रविवार को पर मतदान दलों को मतपेटी, मतपत्र सहित आवश्यक सामग्री का सामग्री वितरण प्रभारियों के काउंटर के माध्यम से किया गया। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवानों को भी ज़रूरी एहतियात के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए। समस्त तैयारियों के बाद मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लक्ष्य के साथ रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन हेतु कुल 99 मतदान दल बनाए गए हैं प्रत्येक में 4 मतदान अधिकारी शामिल है तथा 10 दल रिज़र्व रखे गए हैं। इसी प्रकार निर्विघ्न, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने हेतु कुल 345 जिला पुलिस बल, नगर सेना, वन रक्षक तथा कोटवार की ड्यूटी लगायी गयी है।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू

Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …

Leave a Reply