रायपुर ,08 जनवरी 2023 (ए)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को शानदार बताया। और कहा – गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण बना। अमित शाह ने कोरबा लोकसभा और सभी विधानसभा जीतने का मंत्र दिया। 2023 और 2024 लोकसभा चुनाव की दृष्टि से मुद्दे चिन्हांकित किए गए। फंड के दुरुपयोग, जल जीवन मिशन, पीएम आवास समेत अन्य मुद्दों को लेकर कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे। डॉ. रमन सिंह ने भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक को लेकर कहा कि, बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश पदाधिकारी शामिल रहेंगे। आज पदाधिकारी बूथ और शक्ति केंद्रों में बैठक लेंगे। दिनभर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठकें होंगी। बैठक में सरकार को घेरने रणनीति बनाई जाएगी। संगठन की ओर से चलाए जा रहे लोकसभा प्रवास, पीएम आवास के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा होगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …