एमसीबी/चिरमिरी@हमर अस्पताल तुंहर द्धार, विधायक मनेंद्रगढ़ की सौगात से विकास की बह रही बयार

Share


मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्रामीण और शहरी अंचलो में चार हमर अस्पताल की प्रशासनिक स्वीकृति

एमसीबी/चिरमिरी 8 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। विधायक डॉ विनय जायसवाल के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ अंतर्गत नगर निगम चिरमिरी के कोरिया कॉलरी, साजापहाड़ एवं नगर पंचायत झगड़ाखांड में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए हमर अस्पताल की मिली बड़ी सौगात। विधायक डॉ. जायसवाल ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए विधानसभा वासियों की इस बड़ी सौगात के लिए बधाई और अपनी शुभ कामनाये दी है।
श्री जायसवाल ने विधानसभा वासियों कहा कि हमर अस्पताल योजना के तहत झगड़ाखांड, कोरिया कॉलरी चिरमिरी एवं साजा पहाड़ के ग्रामीण अंचल में सर्वसुविधायुक्त आधुनिक अस्पताल विकसित किया जाएगा इन अस्पतालों में क्षेत्रवासियों को ओपीडी,आंख दांत के इलाज एक्सरे तथा आधुनिक लैब में खून जांच जैसी अनेकों चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा एवं आसपास के नागरिकों को प्राथमिक इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply