Breaking News

बैकुण्ठपुर@उद्यान विभाग में तालाब घोटाले मामले में प्राथमिकी हुई दर्ज,घोटाला करने में भाजपा के युवा नेता का नाम आ रहा है सामने

Share

  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया ने की थी जांच,जांच उपरांत दर्ज हुई प्राथमिकी
  • कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मामले में दिया था जांच का आदेश,मामला फर्जी तरीके से पैसा आहरण का आया था सामने
  • अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित दर्जनभर धाराओं में दर्ज हुआ है अपराध

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 8 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है और खबर घोटाले से जुड़ी हुई है जिसमे जांच उपरांत अपराध दर्ज किया गया है और जांच भी जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर किया है जैसा कि बताया जा रहा है। मामला उद्यानिकी विभाग के तालाब निर्माण से जुड़ा हुआ है जैसा कि बताया जा रहा है और हितग्राही को मिलने वाली शासकीय सहायता जो उद्यानिकी विभाग से उसे स्वयं के तालाब निर्माण के लिए मिलने वाली थी को भाजपा युवा नेता ने खुद से आहरण करने का प्रयास किया था और जिसकी भनक जब हितग्राही को हुई थी तब उसने मामले की शिकायत की थी जिसमे जांच जारी थी।
मामले में हितग्राही के नाम से अन्य शहर में बैंक खाता खोला गया था और वहीं से राशि का गबन करने का इरादा था ऐसा पूरे मामले में सच सामने आया है। हितग्राही को जब मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ तब हितग्राही को खुद के ठगे जाने का आभास हुआ और उसने शिकायत दर्ज कराई। पूरे मामले में जिस भाजपा नेता का नाम सामने आया है और जिसके ऊपर अपराध दर्ज किया गया है वह भाजपा युवा मोर्चा कोरिया का बड़ा नेता है और वह बड़े भाजपा नेता का करीबी भी है यह बात सामने आ रही है। पुलिस ने अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित दर्जन भर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है और मामले में अगली कार्यवाही करने के इंतजार में है।
मामला धोखेबाजी से जुड़ा पर पुलिस कई धार के तहत मामला पंजीबद्ध किया
वैसे मामला धोखेबाजी से जुड़ा हुआ है और पुलिस ने इसके तहत भी मामला पंजीबद्ध किया है। बताया यह भी जा रहा है की यदि हितग्राही को मामले का आभास नहीं होता तो हितग्राही जिसे उद्यानिकी विभाग से तालाब निर्माण हेतु राशि मिलने वाली थी उसे उस राशि से हांथ धोना पड़ जाता और राशि भाजपा नेता हड़प कर ले जाता। मामले में भाजपा युवा नेता सहित अन्य कौन कौन लोग शामिल हैं इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है वहीं पूरे मामले में उद्यानिकी विभाग एवम बैंक जिसमे राशि भेजी जाने वाली थी के कर्मचारियों की भी मिलीभगत थी की नहीं यह भी सच सामने आना बाकी है।
क्या पहले भी किसी हितग्राही के साथ ऐसा फर्जीवाड़ा किया गया है?
पूरे मामले में यदि देखा जाए तो यह बहोत बड़े फर्जीवाड़े की ओर इशारा करता मामला है और इसमें इस बात की भी जांच होनी आवश्यक है की क्या पहले भी किसी हितग्राही के साथ ऐसा फर्जीवाड़ा किया गया है या यह फर्जीवाड़ा करने वालों का पहला ही प्रयास था। अब आरोपी भाजपा नेता और अन्य आरोपियों के सामने आने के बाद मामले में और भी खुलासा होगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। पूरा मामला कुछ दिनों पहले ही सामने आया था और तभी से जांच जारी थी वहीं लग रहा था की मामले में भाजपा नेता बच निकलेंगे लेकिन अब जब अपराध दर्ज हो गया है तो इस बात की भी उम्मीद जगी है की कार्यवाही आगे इसी तरह गलत करने वालों के साथ होता रहेगा।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply