रायपुर, 07 जनवरी 2023 (ए)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कठोर ठंड में सिर्फ टी-शर्ट पर पहनकर मार्च करने को लेकर चर्चा में हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने 24 दिसंबर को दिल्ली में सिर्फ सफेद टी-शर्ट और पतलून में भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व किया था। इसको लेकर अलग-अलग तरह की टिप्पणियां की गईं। अब राहुल गांधी ने इस पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें ठंड से डर नहीं लगता है। हालांकि, अब वह स्वेटर पहनने के बारे में सोच रहे हैं।
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा देश में पहली बार नहीं हो रहा है। नागा साधु, दिगंबर जैन मुनि, कई लोग बिना कपड़ों के रहते हैं। राहुल जी जो मुद्दे उठा रहे हैं, उन पर रिसर्च होनी चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी से दिल्ली में तापमान में गिरावट के बाद सर्दी में उनके ऊनी वस्त्र की पसंद के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, “टी-शर्ट पर इतना हो-हल्ला क्यों किया जा रहा है? मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे ठंड से डर नहीं लगता। मैं सोच रहा हूं कि जब मुझे ठंड लगने लगे तो मैं स्वेटर पहन लूं।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …