नई दिल्ली,@भारत का गलत मानचित्र वाले होलोग्राम जारी करने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई

Share


नई दिल्ली, 07 जनवरी,2023 (ए)। केंद्र सरकार ने एयर पोर्ट पर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की ओर से जारी बायोमैट्रिक एरोड्रम एंट्री परमिट पर भारत का गलत मानचित्र वाले होलोग्राम को तत्काल वापस लेने और इस पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीसीएएस के संज्ञान में एक जनवरी को आया कि हवाई अड्डा कर्मियों एवं विभिन्न एयरलाइनों के क्रू के सदस्यों को हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए जारी किये जाने वाले बायोमेट्रिक एरोड्रम एंट्री परमिट के होलोग्राम स्वीकृत डिजाइन के अनुरूप नहीं है।
यह पता चलते ही संबंधित हवाई अड्डा संचालकों को ऐसे बीएईपी तुरंत वापस लेने और स्वीकृत डिजाइन वाले होलोग्राम युक्त नए बीएईपी जारी करने के निर्देश दिए गए। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भी इस मामले की जांच करने तथा इस चूक के जिम्मेदार के विरुद्ध समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बीसीएएस की ओर से 30 दिसंबर को नये पास यानी बीएईपी जारी किये गये हैं जो साल 2025 तक वैध हैं ।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply