कुसमी, 06 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। नगर पंचायत कुसमी से सटे कंजिया ग्राम के सामरी रोड के किनारे आज 6 जनवरी से 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हो रही है कार्यक्रम स्थल से बेनगंगा नदी तक भक्तों ने भव्य कलश यात्रा निकाली गई जहाँ बेनगंगा नदी का जल कलश में भरकर श्रदालुओं कार्यक्रम स्थल तक पहुँचे वही 7 जनवरी की सुबह से महायज्ञ की शुरुवात होगी ,वही जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम स्थल में शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक पावन प्रज्ञा पुराण की कथा का वाचन हरिद्वार से आये भक्तों की टोली के द्वारा किया जा रहा है, साथ ही श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है,24 कुण्डिय महायज्ञ कार्यक्रम 6 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक किया जा रहा है, सफल पुर्वक आयोजन के लिये कुसमी कंजिया सहित आसपास के ग्राम पंचायत के भक्ती कार्यक्रम मे रूचि लेने वाले लोग अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे है ,कुसमी से लेकर कंजिया तक भक्ति भाव मे डुबे है स्थानीय लोग।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …