अंबिकापुर,@मधुमक्खियों के हमले में ग्रामीण की मौत

Share

अंबिकापुर, 06 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनिल नगेशिया पिता गिरधारी नगेशिया उम्र 40 वर्ष लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम असकला का रहने वाला था। वह गुरुवार को जंगल में लकड़ी लेने गया था। वहां पहले से मधुमक्खि्यों ने एक पेड़ पर छाा लगा रखा था। इस दौरान अचानक मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया। अनिल अपने बचाव के लिए इधर-उधर भागता रहा गांव वालों ने देखा तो उसपर कंबल डाले तब तक मधुमक्खियों ने उसे गंभीर कर दिया था। सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए दर्रीडीह अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply