अंबिकापुर@एनएमसी की टीम ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

Share


अंबिकापुर, 06 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की एक टीम ने शुक्रवार कोमेडिकल कॉलेज अंबिकापुर का निरीक्षण किया। हालांकि छाीसगढ़ शासन का छेरता का स्थानीय अवकाश होने के कारण जांच पूर्ण नहीं हो सका। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में यूजी की मान्यता मिलने के बाद उसकी जांच के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की टीम शुक्रवार को अंबिकापुर पहुंची। यहां सबसे पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच ओपीडी की जांच की पर छाीसगढ़ शासन का छेरता त्योहार का अवकाश होने के कारण ओपीडी बंद था। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एनमएसी की ओर से जांच करने आए रांची रिम्स के डॉक्टर सुनील महतो को स्थानीय अवकाश होने की जानकारी दी गई। इसके बाद डीन डॉ. रमणेश मूर्ति व एमएस डा. रमेश आर्यान ने टीम को लेकर मेडिकल कॉलेज गए। यहां टीम द्वारा दस्तावेज की जांच की गई। कॉलेज में छेरता का अवकाश होने के कारण जांच पूरी नहीं हुई और दोपहर बाद टीम वापस चली गई। इस संबंध में डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने बताया कि जांच के लिए एनएमसी की टीम फिर आएगी। इसके लिए एनएमसी द्वारा तिथि तय किया जाएगा। एनएमसी के अधिकारी ने सबसे पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारली ली। इसके बाद टीम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मुर्ति व एमएस डॉ. रमेश आर्या के साथा मेडिकल कॉलेज गंगापुर पहुंच कर व्यवस्थाओं, फैकेल्टी, उपकरण की जानकारी ली। एनएमसी ने अगले सत्र 2023-24 के लिए यूजी के लिए पहुंची है। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को सभी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply