उदयपुर वन परिक्षेत्र के 5 वन रक्षक वनपाल के पद पर हुए पदोन्नत
अम्बिकापुर/उदयपुर 18 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। वन परिक्षेत्र कार्यालय उदयपुर में 2006 बैच के वनरक्षक से वनपाल पद पर पदोन्नत उपरांत स्टार अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। सरगुजा वनवृत्त के मुख्य वन संरक्षक के आदेश क्रमांक 89 एवं 138 के तहत वन परिक्षेत्र उदयपुर के पांच वनरक्षक वनपाल पद पर पदोन्नत किए गए हैं। इनमें अंशुमाला एक्का, परमेश्वर राम, बिंदेश्वर सिंह,हरिशंकर उईके, तथा चंद्रभान सिंह शामिल हैं। इन सभी को उप वन मंडलाधिकारी उदयपुर विजेंद्र सिंह ठाकुर एवं वन परिक्षेत्राधिकारी श्रीमती सपना मुखर्जी के द्वारा स्टार लगा कर अलंकृत किया गया ।इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उप वन मंडलाधिकारी विजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि स्टार लगने के साथ जिम्मेदारियां बढी हैं पूरी तन्मयता के साथ पहले से अधिक जिम्मेदार होकर आप सभी कार्य को करेंगे ऐसी कामना है।
सभा को संबोधित करते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी श्रीमती सपना मुखर्जी ने कहा कि वनरक्षक के पद पर रहते हुए आप सभी लोगों ने अपनी विभागीय जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है ऐसी कामना है कि इसे आगे भी जारी रखेंगे।
इस दौरान प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल अभिषेक दुबे, वरिष्ठ लिपिक गंगा राम शर्मा, उमेश कश्यप, वनपाल जुगेश साहू, रामबिलास, वन रक्षक गिरीश बहादुर सिंह, शशि कांत सिंह, दिनेश तिवारी,धनेश्वर सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, रिषि रवि, भरत सिंह, सहिस कपूर, इग्नेश बेक, विष्णु सिंह, बुधसाय, संतोष पैकरा तथा अवधेश पूरी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन वन रक्षक आरमो कुमार सिंह ने किया।