रायपुर@सत्रावसान,बीजेपी बोली विपक्ष का अपमान

Share


नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने लिखा विधानसभा अध्यक्ष को पत्र,
कहा सदन में निलंबित स्थिति में रखकर और सदन को बार-बार स्थगित कर हमारे कार्य करने के अधिकार से वंचित रखा है
रायपुर , 04 जनवरी 2023 (ए)। सत्रावसान के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर सीधे आरोप लगाए। चंदेल ने लिखा, आज आपने विपक्ष को सदन में निलंबित स्थिति में रखकर और सदन को बार-बार स्थगित कर हमारे कार्य करने के अधिकार से वंचित रखा है। बाद में आपके द्वारा पूरक कार्यसूची जारी कर 6 जनवरी 2023 तक चलने वाले सत्र को 4 जनवरी को ही समाप्त कर दिया। चंदेल ने लिखा, आपकी इस कार्यप्रणाली से विपक्ष अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है। आज के बाद विधानसभा के किसी भी आयोजन में हमारी भागीदारी की अपेक्षा न रखेंगे।
उत्कृष्ट विधायक सम्मान समारोह का बहिष्कार
छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में बुधवार शाम को उत्कृष्ट अलंकरण समारोह आयोजित है। इसमें उत्कृष्ट विधायक का सम्मान किया जाना था। नेता प्रतिपक्ष की चिट्‌ठी के बाद भाजपा विधायकों ने इस आयोजन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।
ये सब कुछ हुआ आज विधानसभा में
नाराज़ भाजपा ने विधानसभा के आयोजनों का बहिष्कार किया है। इसकी वजह बिना पूछे शीतकालीन सत्र को दो दिन पहले खत्म करने की नाराजगी स्वरुप कहा है। बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र दो से 6 जनवरी तक होनी थी। बुधवार को कार्यवाही का तीसरा दिन था। प्रश्नकाल से ही भाजपा आक्रामक रही। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के चावल वितरण में घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजपा ने हंगामा किया। सरकार के जवाब से नाराज भाजपा विधायक गर्भगृह में उतर गए और निलंबित कर दिए गए। विधानसभा की कार्यवाही भी रोकनी पड़ी।
दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो भी हंगामा जारी रहा। ऐसे में दूसरी बार सभा की कार्यवाही रोकनी पड़ी। तब तक भाजपा विधायक गर्भगृह में धरना देकर बैठे रहे। तीसरी बार कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कार्यसूची में बदलाव कर दिया। एक दिन बाद प्रस्तावित विधानसभा उपाध्यक्ष के निर्वाचन को भी सूची में शामिल कर लिया गया। तीसरी बार कार्यवाही इस कार्यसूची से शुरू हुई। यह देखकर भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इसे विपक्ष का अपमान बताया। इसी हंगामे के बीच सरकार ने दो विधेयक पेश किये। उनको चर्चा के बिना पारित करा लिया गया। उसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा हुई और सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
केंद्र के चावल पर भारी हंगामा, नारेबाजी, कार्यवाही स्थगित
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज लगातार पक्ष विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। केंद्र के चावल को लेकर प्रतिपक्ष ने 5 हजार करोड़ के घपले का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। गर्भगृह में आकर नारेबाजी करने पर अध्यक्ष चरणदास महंत ने धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल, डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, डमरूधर पुजारी, कृष्णमूर्ति बांधी, सौरभ सिंह, रंजना साहू, प्रमोद शर्मा आदि के निलंबन की घोषणा कर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
केंद्र सरकार की गरीब अन्न योजना के चावल वितरण को लेकर भाजपा सदस्य धरमलाल कौशिक ने सवाल करते हुए 5 हजार करोड़ के चावल के घपले का आरोप लगाया। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जितना चावल मिला, उतना वितरण हुआ तो इसमें घोटाला कहां से हो गया। उन्होंने कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ। उन्होंने अपने जवाव में जो आंकड़े बताये, उस पर कौशिक संतुष्ट नहीं हुए। मंत्री भगत और भाजपा सदस्य कौशिक में तीखी बहस हुई। जिसमें विपक्ष की ओर से बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, पुन्नूलाल मोहले तथा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर आरोप लगाए और जमकर हंगामा किया। मंत्री भगत के समर्थन में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मोर्चा संभाला।
विधानसभा घेराव : सहायक शिक्षक फेडरेशन ने निकाली रैली
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल में गत दो जनवरी से शुरू हुए विधानसभा शीत सत्र के आगाज के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विभाग द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर और उन मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश भर के सहायक शिक्षकों ने वेतन विसंगति को लेकर बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल पर हजारों की संख्या में एकत्रित हुए सहायक शिक्षक संघ के सदस्य विधानसभा घेराव के लिए निकल चुके हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में सप्रे शाला स्कूल मैदान के पास एवं मुख्यमंत्री निवास की ओर जाने वाले मार्ग में बेरिकेट्स लगाकर आंदोलनकारियों को रोकने की तगड़ी मोर्चा बंदी की है।
मौसम की मार और बेरिकेटिंग से राहगीर हुए परेशान
बूढ़ापारा में सैंकड़ों की संख्या में विधानसभा घेराव के लिए सहायक शिक्षक के सदस्यों की आवाजाही के चलते बूढ़ापारा मार्ग में अनेकोंबार जाम लगने की स्थिति पैदा हुई वहीं बेरिकेटिंग की वजह से और मौसम में आए बदलाव के कारण हल्की बारिश का सामना करते हुए राहगीर बेहद परेशान हुए। वहीं बूढ़ापारा मार्ग से जुड़े शक्तिबाजार, सद्दानी चौक एवं सदर की ओर से आने वाले राहगीरों के चलते लंबा जाम लगा। ज्ञातव्य है कि बृढ़ापारा रोड में अनेक स्थलों पर भवनों के निर्माण के कारण पड़ी निर्माण सामाग्री की वजह से भी रोड सकरी होने के कारण परेशानी हुई। जलवाहिनी का काम पूरे शहर भर में धीमी गति से चल रहा है। संबंधित विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उक्त मार्ग में भी पाइप लाइन के मार्ग समय पर काम पूरा नहीं करने के कारण लोगों को आवाजाही के दौरान लगभग प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply