रायपुर@सीसी रोड टेंडर निरस्त मामले में सदन में हुआ हंगामा

Share


रायपुर, 04 जनवरी 2023 (ए)। विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में सदन का माहौल गरमाया रहा। भाजपा विधायक रंजना साहू ने धमतरी में सीसी रोड निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कार्य निविदा एवं कार्यादेश जारी होने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया।
इस पर जवाब में मंत्री शिव डहरिया ने कहा जो प्रस्तावित सड़क निजी स्वामित्व और अवैध प्लाटिंग क्षेत्र में पाई गई जिसके कारण इस प्रस्ताव को निरस्त किया गया। सप्लीमेंट प्रश्न में विधायक ने सवाल किया कि काम पूरा हो चुका है पेमेंट कौन करेगा ? भाजपा विधायकों ने इस संबंध में विधायक की उपस्थिति में जांच कराए जाने की मांग की।
सदन में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के सदस्यों ने जांच की की मांग की। मंत्री ने जांच की मांग स्वीकार नहीं की। मंत्री ने कहा कि निजी भूमि की वजह से यह जांच नहीं की जा सकती। बता दें कि धमतरी सीसी रोड निर्माण ऑर्डर जारी होने के बाद टेंडर निरस्त हुआ था।
विपक्ष ने शिव डहरिया के निवास क्षेत्र तेलीबांधा में भी ऐसे प्रकरण सामने आने के बावजूद निर्माण का हवाला देकर सवाल उठाया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply