नई दिल्ली@वंदे भारत ट्रेन पर हुए पथराव की जांच में जुटा रेलवे

Share


नई दिल्ली 04 जनवरी,2023 (ए)। हाई स्पीड के लिए दुनिया भर में मशहूर बुलेट ट्रेन का भी रिकार्ड तोड़ने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन को देश में सर्वाधिक पसंद किए जा रहे हैं। लेकिन देश में कई ऐसे लोग भी मौजूद हैं जिन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रास नहीं आ रहा और इस पर पथराव कर क्षति पहुंचाने का लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । पथराव के मामले सामने आने के बाद रेलवे मामले की जांच में जुटा है। पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरी बार वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेन पर पथराव की घटना हुई। इस मामले में भी रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत आरपीएफ चौकी/एनजेपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी तो दार्जीलिंग जिले में पथराव किया गया। दार्जीलिंग जिले में फांसीदेवा के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। इस घटना में वंदे भारत के 2 कोच में लगी खिड़कियों के कांच भी टूट गए हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
गौरतलब है कि ये राज्य में 24 घंटे के भीतर यह दूसरी घटना थी। इससे पहले सोमवार को भी ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे। बता दें कि भारतीय रेल ने पश्चिम बंगाल को हाल में वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रेल रूट पर वंदे भारत का परिचालन शुरू होने के बाद ट्रेन पर दूसरी बार पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply