बैकुण्ठपुर@गौ सेवक अनुराग दुबे का मवेशियों के लिए अलाव की व्यवस्था कराने की अपील

Share


बेजुबानों की सहायता के लिए सदैव रहते हैं अग्रणी, गौसेवक अनुराग दुबे

बैकुण्ठपुर 4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। वर्ष बदलने के साथ ही पूरा सरगुजा संभाग कड़ाके की शीतलहर की चपेट में है। आलम यह है कि कोहरे के कारण विगत दो-तीन दिनों से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं। दिन रात बराबर शीतलहर का प्रकोप व्याप्त है। इस ठंड से बचने के लिए जहां इंसान कोई ना कोई जुगत भिड़ा ही लेता है, वहीं बेजुबान जानवरों की शामत आ गई है। जिनके प्रति दया भाव रखने वाले विरले ही होते हैं। इन्हीं में एक नाम है कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी गौ सेवक अनुराग दुबे का। जिन्होंने बेजुबानों की सेवा को ही अपना धर्म-कर्म बना लिया है। अनुराग दुबे ने प्रशासन और आम जनता से अपील की है कि इस कड़ाके की ठंड में आम इंसान के साथ साथ इन बेजुबानो को भी बहुत ही दिक्कत होती है। जिससे इन्हें बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर बेसहारा घूमने वाले जानवरों के लिए यथासंभव अलाव की व्यवस्था की जाए। यही नहीं गौपालकों से उन्होंने निवेदन किया है कि जहां वे अपने गोवंशों को रखते हैं वहां उनके लिए अलाव की व्यवस्था करें, ताकि उन्हें भीषण ठंड से निजात मिल सके। ज्ञातव्य हो कि सैकड़ों की संख्या में गोवंश एवं अन्य बेजुबान जो अनुराग दुबे के निगरानी एवं उनकी बनाई गई व्यवस्था में रहते हैं उसके लिए उन्होंने अलाव जलाने की व्यवस्था की है जोकि एक बेहद ही सराहनीय, प्रशंसनीय और अनुकरणीय कार्य है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply