सूरजपुर,@सेवा निवृा हुए एसआई श्रृद्धा सिंह व एएसआई ढोलानाथ पैंकरा को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया सम्मानित

Share


एसआई ने 33 वर्ष तथा एएसआई ने 41 वर्ष तक दी विभाग में अपनी सेवाएं

सूरजपुर, 04 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। पुलिस विभाग में पदस्थ रहे एसआई श्रृद्धा सिंह ने 33 वर्ष 4 माह तथा एएसआई ढोलानाथ पैंकरा 41 वर्षो तक लगातार अपनी सेवा देकर 31 दिसम्बर 2022 को सेवा निवृा हुये। मंगलवार को जिले के दोनों पुलिस अधिकारियों को पुलिस कार्यालय में एक सादे समारोह में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू सहित पुलिस अधिकारियों ने साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृा हुए दोनों पुलिस अधिकारियों के परिजन भी मौजूद रहे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि एसआई व एएसआई 31 दिसम्बर को सेवानिवृा हुए। इन्होंने पुलिस विभाग में लम्बी अवधि तक अपनी सेवाएं दी है इस दौरान सरगुजा रेंज के विभिन्न जिलों में बेहतर कार्य सम्पादित किए। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारी सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे, अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से करते हुए लोगों की सेवा की। अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन देते हुए कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृा हुए एसआई व एएसआई को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित कर पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदाय किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में सेवानिवृा हुए एसआई श्रृद्धा सिंह व एएसआई ढोलानाथ पैंकरा ने पुलिस विभाग में दी गई अपनी सेवा के अनुभवों के बारे में बताया। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, जावेद मियांदाद, स्थापना प्रभारी पंकज नेमा, आनंद पैंकरा, अमिताभ, सुलेमान लकड़ा, दशरथ पैंकरा, रोपन राम, विराट विशी, सहित कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply