नई दिल्ली@इन राज्यों के विधानसभा चुनाव से तय होगी लोकसभा 2024 में जीत की राह

Share


नई दिल्ली 03 जनवरी,2023 (ए)। इस साल 2023 में ही नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा प्लान बनाया है। इन चुनावों को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमी-फाइनल माना जा रहा है।
साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे बड़े राज्य शामिल हैं। पूर्वोत्तर राज्यों नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में सबसे पहले विधानसभा चुनाव होंगे। इन राज्यों में फरवरी-मार्च में चुनाव संभव हैं। त्रिपुरा में भाजपा की सरकार है, नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है। खबर आ रही है कि विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा और विधानसभा स्तर पर बड़ी संख्या में विस्तारकों को उतारने की तैयारी में है। भारतीय जनता पार्टी के हजारों विस्तारक स्थानीय और लोकल संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर पहले ही अपने विस्तारकों को उतार दिया है। इसके साथ ही आने वाले समय में पार्टी की ओर से करीब 3 हजार विस्तारकों को उतारा जाएगा। इनकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भी भेजी जाएगी।
राज्यों में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं खबरों की मानें तो 3 जनवरी को जेपी नड्डा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ रैली करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में लोकसभा के लिए चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। इसके साथ ही बिहार में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply