बैकु΄ठपुर@कलेक्टर ने की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

Share

बैकु΄ठपुर 02 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में कोविड 19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए जिले में प्रशानिक टीम द्वारा अलर्ट होकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। कलेक्टर ने आज स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर कोविड सुरक्षा के संबंध में जिले में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन कोविड टेस्टिंग के लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाएं और कांटेक्ट ट्रेसिंग में सक्रियता लाएं। कोविड सुरक्षा के उपाय मास्क पहनना, हाथों को बार-बार धोना, सैनिटाइज करने के प्रति लोगों को फिर जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब त्योहारों के सीजन में अधिक सावधानी और सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। उन्होंने सभी एसडीएम और सीएमओ को पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर बाज़ार का निरीक्षण एवं मास्क चेकिंग शुरू करने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि आरबीएसके की टीम को सभी ब्लॉक में फिर से सक्रिय किया गया है। इनके द्वारा प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपलिंग की जाएगी एवं सभी विकासखण्डों में एक-एक टेक्नीशियन सैंपलिंग के लिए पदस्थापित किए जाएंगे। सभी ग्रामों या वार्डो में 2 या 3 से अधिक पॉजिटिव केस आने पर मैक्रोकंटेन्मेंट जोन बनाए जाएंगे। जिले या राज्य के बाहर से आए व्यक्तियों को कोविड 19 के तहत होम मरेंटाइन कर सैंपलिंग किया जाएगा। कॉन्टेक्ट ट्रैकिंग व सैंपलिंग को बढ़ाया जाएगा एवं स्कूलों में लक्षणात्मक बच्चों की भी टेस्टिंग की जाएगी।अस्पतालों आने वाले सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजो की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग की जाएगी। रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन एवं जिले के बॉर्डर पर आने वाले लोगों की भी अनिवार्य रूप से टेस्टिंग शुरू की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply