मनेंद्रगढ़ 02 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता से क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी आवश्यकताओं के साथ पर्यटन व संस्कृति पर भी कार्य हो रहे हैं। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने घोषणा की थी और 6 माह के भीतर घोषणा पर अमल करते हुए पहले 50 लाख और अब 2 करोड़ से अधिक की राशि का बजट आवंटन आदेश जारी किया है। बड़ी राशि मंजूर होने से प्रसिद्ध रमदहा जलप्रपात को पर्यटन के रूप में बेहतर तरीके से विकसित किया जा सकेगा। यहां विकास को पंख लगेंगे।
उक्त बातें सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में पर्यावरण वानिकी योजनांतर्गत निर्माण, विकास, रख-रखाव कार्यों हेतु 2 करोड़ 8 लाख 35 हजार राशि बजट आवंटन आदेश जारी किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिकृतज्ञता व्यक्त करते हुए कही। बता दें कि कुछदिनों पूर्व ही रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु 50 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं अब बड़ राशि बजट में आवंटित होने से प्रसिद्ध रमदहा जलप्रपात को पर्यटन हेतु विकसित किया जाएगा। यहां विभिन्न निर्माण, लैंडस्केपिंग, लाईट, नल-जल व्यवस्था, गेट, सीसी रोड, वाच टावर, साइन बोर्ड एवं अन्य आवश्यक कार्य कराए जाएंगे जिससे जलप्रपात की खूबसूरती में चार चाँद लगेगा। विधायक कमरो ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28 जून को बहरासी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की थी और उन्होंने अपने वायदे पर अमल करते हुए एक के बाद एक बड़ी राशि मंजूर कर क्षेत्र में विकास को गति देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के समृद्ध परम्परा को दुनिया के मानचित्र में लाने छत्तीसगढ़ के पास सब कुछ है, जिसे अपनाते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। विधायक ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन में प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत विकास के मामलों में अंतिम पायदान पर रहीं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के साथ पर्यटन के लिए प्राथमिकता से कार्य करते हुए हमारी सरकार ने क्षेत्र में विकास के नए आयाम तय किए हैं।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …