बिलासपुर @शहर के चौक-चौराहों पर दो-दो ट्रैफिक सिग्नल,भ्रमित हो रहे वाहन चालक

Share


बिलासपुर 31 दिसम्बर 2022 (ए)। नगर निगम सीमा क्षेत्र के मंगला चौक सीएमडी चौक श्रीकांत वर्मा मार्ग चौक समेत अन्य चौराहों पर आईटीएमएस योजना के तहत अत्याधुनिक कमरों के साथ ट्रैफिक सिग्नल लगाया जा रहा है। परंतु स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को स्मार्ट करने के बजाए संबंधित अधिकारी आनन-फानन में निर्णय लेकर चौक-चौराहों की शोभा बिगाड़ने में लगे हैं।लगभग 158 करोड रुपए के आईटीएमएस योजना को लागू करने से पहले नगर निगम ट्रैफिक पुलिस द्वारा चौक में लगे पुराने ट्रैफिक सिग्नल को हटाया नहीं गया है। इसके सामने ही नया सिग्नल लगा दिया गया हैं। यह स्थिति लगभग सभी चौक चौराहों पर देखने को मिलेंगी। जहां दो-दो ट्रैफिक सिग्नल देख वाहन चालक भ्रमित हो जा रहे हैं। पता नहीं पुराने सिग्नल को कब हटाया जाएगा और इसकी क्या उपयोगिता होगी, इसका जवाब अधिकारी भी देने से कतरा रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply