अम्बिकापुर,@शराब दुकान हटाने की मांग

Share

अम्बिकापुर, 31 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। गंगापुर की देसी शराब दुकान को हटाने के लिए गंगापुर के निवासियों ने पिछले 5 वर्षों से लगातार संघर्ष किया जा रहा है।गंगापुर की महिलाओं के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के द्वारा निरंतर देसी मदिरा दुकान को हटाने की मांग को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं किंतु शासन प्रशासन में बैठे अधिकारियों ने गंगापुर की देशी मदिरा दुकान को हटाने का आश्वासन तो दिया था। किंतु अभी तक इस दुकान को नहीं हटाया गया है जिलाध्यक्ष सरगुजा एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने देसी मदिरा दुकान को हटाने के लिए सरकार की जिले में एक बार बैठक होती है,उस बैठक में आपकी बातें रखी जाएंगी और शांति समिति की बैठक में आप के नेतृत्व करने वाले दो तीन नेताओं को बुलाया जाएगा और उनके बीच देसी मदिरा दुकान को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। किंतु कांग्रेस की सरकार का 4 वर्षों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। लेकिन आज तक गंगापुर की शासकीय देसी मदिरा दुकान को नहीं हटाए जाने के कारण आज 31 दिसंबर 2022 को नगर अंबिकापुर के गंगापुर में शराब दुकान को हटाए जाने के संबंध में फिर से समाज सेविका की टीम ने वहां की महिलाओं के साथ बैठकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया। और अगर जल्द शराब दुकान नहीं हटता है तो गंगापुर महिलाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा प्रदर्शन में सामाजिक संस्था के डायरेक्टर मिस्टर अंकुर सिन्हा सुरेश राम बुनकर नगर श्रीमती अनीता साहनी आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर एवं सुजान बिंद जी पार्वती विश्वकर्मा सुनीता सिंह मीना केसरी उर्मिला गुप्ता नीलम सोनी और अन्य लोग उपस्थित हुए।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply