- रक्षित केंद्र कोरिया का किए निरीक्षण,निर्माण संबंधी जानकारी का लिए जायजा
- आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा कोरिया के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों की लिए बैठक
- आईजी द्वारा सख्त निर्देश अपराध घटित होने की सूचना पर प्राप्त होने पर त्वरित करें कार्यवाही
- बेसिक पुलिसिंग, को मजबूत करने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- ग्रामीण क्षेत्रों में बीट प्रणाली को मजबूत करने पर दिया जोर देवे
–रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 31 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा रेंज की कमान संभालने के बाद पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने अपने संभाग के सभी जिले के दौरा करने के बाद अंतिम में कोरिया का दौरा किया जो कोरिया के लिए प्रथम दौरा था, जबकि वह खुद कोरिया के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं और कोरिया की स्थिति से भली भाति परचित है सूरजपुर, मनेंद्रगढ़, अंबिकापुर व बलरामपुर यह सभी जिलों का दौरा कर चुके थे ऐसा बताया जा रहा है कि कोरिया का दौरा उन्होंने अंतिम में रखा था जबकि कोरिया से अलग हुए नवीन जिले का दौरा पहले ही कर चुके थे। सरगुजा रेंज का कमान संभालने के बाद पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा जिला कोरिया का प्रथम भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा एसपी ऑफिस पहुंचकर सलामी ली गई, उसके दौरान एसपी कोरिया द्वारा जिले के बारे में संक्षिप्त जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यालय का निरीक्षण कर सभी राजपत्रित अधिकारी, शाखा प्रभारियों एवं थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किए। कार्यालय में सभी अधिकारियों की बैठक के उपरांत आईजी द्वारा प्रेस वार्ता किया गया। जिला कोरिया दौरे के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र में तैनात बल, संसाधनों, बैरक व निर्माण से संबंधीत कार्यों के बारे में पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। जिला कोरिया भ्रमण के दौरान, पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रोहित झा, एसडीओपी बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर एवम् डीएसपी हेड मर्टर श्री श्याम लाल मधुकर, प्रभारी रक्षित निरीक्षक कोरिया, समस्त थाना चौकी प्रभारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरिया के पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया भूमिपूजन
जिला कोरिया भ्रमण के दौरान आईजी सरगुजा रामगोपाल गर्ग के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भूमिपूजन किया गया।
पुराने प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु सख्त निर्देश दिए
आईजी सरगुजा द्वारा रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल की मौजूदगी में जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों की बारी-बारी से थानों में पुराने लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा पुराने प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु सख्त निर्देश दिए।
थाना में आने वाले फरियादी से अदब आए से पेश
आईजी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि थाना-चौकी में प्राप्त फरियाद सूचना रिपोर्ट पर बिना विलंब किए तत्परता के साथ यथोचित कार्यवाही करें, थाना में आने वाले फरियादी को अच्छे से पेश आवे, आवेदक के समस्याओं का समाधान कर उनके मामले का निराकरण करना पुलिस का मुख्य कार्य है। जिले के पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए आईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले के बॉर्डर चेक पोस्ट पर पुलिस को सतर्कता बरती जाए किसी भी प्रकार का अवैध सामग्री का परिवहन कारोबार नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान आईजी सरगुजा ने निर्देशित किया कि आम जनता में पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी घटना-दुर्घटना अथवा अपराध की सूचना लेकर कोई फरियादी/आवेदक थाना आता है तो उसकी तत्काल सुनवाई की जाए, चाहे मामला किसी दूसरे क्षेत्र का ही क्यों न हो, विधि के अनुसार अपराध की सूचना पर शून्य में मामला पंजीबद्ध कर संबंधित थाने को विवेचना के लिए भेजी जाए, इससे आमजनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित होगा।
अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए। अपराध एवं अपराधियों को रोकने एवं बेसिक पुलिसिंग को और सशक्त और मजबूत करने, लंबित मामलों सहित चिटफण्ड के मामलों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। चिटफण्ड के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सक्रिय होकर कार्य करे, चोरी-नकबजनी के मामले में गंभीरतापूर्वक आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी एवं शत् प्रतिशत माल बरामद करने, महिला सुरक्षा, सामुदायिक पुलिसिंग एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता तथा सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आईजी सरगुजा ने बीट प्रणाली मजबूत करने पर दिया जोर
आईजी सरगुजा द्वारा बैठक में कहा गया कि पुलिस का कार्य अपराधों पर अंकुश लगाना है और यह तभी सम्भव है, जब हम जाबाजी और इमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हममें से हर एक को अपने क्षेत्र में मेहनत और संवेदनशीलता से कार्य करना होगा। जिले में पुलिस की बीट प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही सूचना तंत्र को भी प्रभावी बनाने को लेकर निर्देश दिया। बीट प्रणाली को मजबूत बनाए के लिए हर थाने का बीट अधिकारी व जवान अपनी बीट में जाकर लोगों से जनसम्पर्क करेगा और लोगों से उनकी समस्या से अवगत होगा और ग्राम की प्रत्येक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेगा, साथ ही त्वरित सूचना आदान-प्रदान के लिए बीट क्षेत्र के ग्रामीणों और पुलिस अधिकारी व जवानों का वाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करें साथ ही साइबर अपराध के मामले प्रकाश में आने पर त्वरित मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना और दिखना चाहिए, अपने पद का दायित्वों का निर्वहन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी चाहिए।
उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए सौरभ को आईजी रामगोपाल एवं एसपी त्रिलोक ने गया स्टार
उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थाना सोनहत प्रभारी उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी को आईजी सरगुजा रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने स्टार लगाकर शुभकामनायें दी।