सूरजपुर@सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर के सभाकक्ष में सेवानिवृा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Share


सूरजपुर, 31 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह के मुख्य अतिथि एवं श्री गणपत नायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक सूरजपुर के विशिष्ट आतिथ्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर के सभाकक्ष में सेवानिवृा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृा कर्मचारी 1श्रीमती मीरा श्रीवास्तव (क्र॥ह्र-स्न)
2श्री संतोष कुमार उदैनिया(फार्मासिस्ट ग्रेड 2)
3 श्री राम नारायण यादव (वाहन चालक) जो कि अपनी 62 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके जिनका आज दिनांक 31/12/ 2022 को अपनी सेवा काल से सेवानिवृा हुए। सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके विश्वकर्मा के द्वारा साल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया और पीपीओ एवं समस्त स्वतों का भुगतान आदेश सेवानिवृा तीनों कर्मचारियों को दिया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा अपने उद्बोधन में सेवानिवृा कर्मचारियों को उनके सेवाकाल पूर्ण होने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही डॉ डीके विश्वकर्मा बीएमओ एवं लेखापाल श्री जितेन्द्र दुबे के कार्योँ की प्रशंसा करते हुए निरंतर इस प्रकार का कार्य करने पर शुभकामनाएं दिया और आगे भी ऐसी कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी तारतम्य में अन्य विकास खंडों में भी इसी प्रकार का कार्य करने हेतु संदेश दिया गया।डॉ डीके विश्वकर्मा बीएमओ के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि तीनों सेवानिवृा कर्मचारियों को सेवाकाल पूर्ण होने पर बधाई दी एवं उनकी कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उनके कार्यों के बारे में बताया गया कि इन कर्मचारियों के द्वारा अपने अधिकारियों के निर्देशों का हमेशा पालन किया गया है एवं अनुशासन में रहते हुए अपने कार्य का सफलतापूर्वक संपादन किया और साथ ही सेवानिवृा कर्मचारियों से अनुरोध किया गया कि आवश्यकता होने पर अपनी सेवा अवश्य देवें इसी कड़ी में छाीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री श्री नरेंद्र ठाकुर के द्वारा मंच का संचालन करते हुए कहा गया कि पराया सा कम देखा गया है कि किसी भी विभाग में 3 कर्मचारी एक साथ सेवानिवृा हुए हो और सेवाकाल के आखिरी दिन पीपीओ एवं अन्य स्वतो का भुगतान उनको प्राप्त हुआ हो श्री नरेंद्र ठाकुर के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से अनुरोध किया गया कि इसी प्रकार का जिले के अन्य विकास खंडों में भी कर्मचारियों के हित में कार्य करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर से निर्देश देने हेतु निवेदन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एच.पी सिंह डॉ.राजश्री सिंह डॉ.आर.एस. सिंह डॉ सुमित सोनी डॉ.एस के शुक्ला डॉ. एम.के. विश्वकर्मा डॉ.सुभाष पटेल राजेश द्विवेदी,राजकुमार रजवाड़े विजय सिंह अमर सिंह देवेंद्र दुबे अंसारी अमिताभ शर्मा शिवेंद्र पांडे राजेश्वर दुबे चंद्रभान भुनेश्वर रामपतु एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply