रायपुर@भाजपा के पार्षद समेत 60 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Share


रायपुर 30 दिसम्बर 2022(ए)। राजधानी में गुरुवार को बीजेपी के नेताओं ने नगर निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इसी के साथ ही प्रदर्शन के दौरान नगर निगम में तोड़-फोड़ और हंगामा की भी खबरें सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा पार्षद समेत 60 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
भाजपा नेता बैरिकेडिंग तोड़कर बिल्डिंग पहुंचे थे। नगर निगम का मेन गेट भी उखाड़ दिया। इतना ही नहीं निगम घेराव के दौरान तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों से मारपीट किए जाने का भी आरोप है।
इन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज
पार्षद मृत्युंजय दुबे, शुभांकर द्विवेदी, राहुल रॉव, सोनू राजपूत, हरीश साहू, प्रणय, बजरंग, कृष्णा देवांगन, प्रखर समेत 60 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। गुरुवार को भाजपा नेता शहर के अलग-अलग विधानसभा इलाकों से बड़ी तादाद में भाजपा नेता और कार्यकर्ता निगम मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर और महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply