बलरामपुर,@प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का बैठक बलरामपुर-रामानुजगंज में सम्पन्न

Share


बलरामपुर, 30 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा- बलरामपुर रामानुजगंज मे संगठन की बैठक आहुत की गई थी! जिसमें सदस्ता अभियान चलाने पर विचार विमर्श, जिले की नवीन कार्यकारणी एवं लॉक अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष की नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया! इसके उपरांत संगठन के पदाधिकारियों के साथ रामानुजगंज के कार्यालय जनपद पंचायत तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा सर जी से सौजन्य भेंट कर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की समस्याएं शीघ्र दूर कराने की मांग रखा गया! कार्यालय के सभी कर्मचारियों द्वारा संघ को समस्याओं से अवगत कराया ! किसी भी कर्मचारी कोई भी समस्या हो उसे सगठन के समक्ष रखा जाने हेतु कहा गया! प्रदेश महामंत्री यादव जी ने कहा कर्मचारियों के लिए आगामी वर्ष संघर्ष का वर्ष रहेगाद्य आने वाले वर्ष में विधानसभा का चुनाव होना है जिसमें सरकार द्वारा पूर्व ने अपने घोषणा पत्र में जारी किए गए वादों को पूरा कराने का समय आएगा, हर साथी को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए, संघर्ष ही एक ऐसा रास्ता है जिससे हम अपनी मांगों को मनवा सकते हैंद्य यदि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करना भूलेगा तो, जो उसे सुविधाएं मिल रही है उसे भी सरकार वापस लेने में पीछे नहीं रहेगा,इसीलिए हम सबको अपने अधिकार एवं मांगों को लेकर सजग रहना पड़ेगा द्य
इस दौरान मुख्य अतिथि संभागीय संरक्षक रंजीत सारथी प्रदेश महामंत्री श्री आनन्द सिंह यादव विशिष्ट अतिथि ,महिला प्रकोष्ठ सरगुजा जिलाध्यक्ष श्रीमती माधुरी जायसवाल जी,सचिव श्रीमती अर्चना पाठक जी कोषाध्यक्ष पूर्णिमा पटेल जी, संगठन सचिव राजेश बाबू जी के उपस्थित थे! जिला बलरामपुर रामानुजगंज के जिलाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता,स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री हेमंत कुमार जी, लॉक अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी, श्री अनिल यादव जी ,श्री धर्मेंद्र रवि जी, श्री देववीर नेताम जी,श्री वर्मा जी , श्री कुशवाहा जी एवं अन्य साथी उपस्थित थे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply