अम्बिकापुर@स्थानीय कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने अधिकारी मुख्यालय में ही रहेंःकलेक्टर

Share

अम्बिकापुर 02 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यां की समीक्षा कि उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि स्थानीय कानून व्यवस्था समय पर दुरुस्त रखने तथा तत्काल कार्यवाही शुरू करने के लिए मुख्यालय में ही निवास करना सुनिश्चित करें। अम्बिकापुर से आना-जाना न करें। उन्होंने कहा कि इस चेतावनी का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ढाई वर्ष से अधिक एक ही स्थान पर पदस्थ कर्मचारियों की स्थानांतरण की जाएगी। एक स्थान पर पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी और राजस्व निरीक्षकों की सूची तैयार करें। स्थानांतरण तहसील एवं जनपद स्तर पर ही होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव को उनके गृह ग्राम में बिल्कुल पदस्थ न करें। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए वर्मी कम्पोस्ट की सैम्पल जल्द भेजने तथा जिन वर्मी टांकों में केंचुआ की कमी है उनमें आवश्यकतानुसार शीघ्र केंचुआ डालने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने रबी सीजन में चना, मटर, गेहूं, अलसी आदि की खेती हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य अनुसार किसानों को बीज तथा योजना के तहत अन्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियां ने बताया कि इस वर्ष मिलेट मिशन के तहत रागी, कोदो और कुटकी की खेती के लिए जिले को 2000 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है। इस मिशन के तहत विभाग को बीज प्राप्त होगा ।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply