उदयपुर,@राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम पलका में हुआ आयोजन

Share


स्वास्थ्य मंत्री भी पहुंचकर दिए छात्र छात्राओं के सवालों के जवाब

उदयपुर, 30 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकासखंड उदयपुर जिला सरगुजा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 23 दिसंबर 2022 से 29 दिसंबर 2022 तक पूर्व माध्यमिक शाला पलका में आयोजित किया गया. जिसके उद्घाटन में मुख्य अतिथि राजीव सिंह पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह एवं ग्राम सरपंच राम सिंह एवं समय लाल रहे.
सात दिवसीय विशेष शिविर में समापन अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंह देव के मुख्य आतिथ्य में अतिथियों के समक्ष शिविर गतिविधियों के बारे में कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे के द्वारा बताया गया कि परियोजना कार्य के दौरान स्वयंसेवकों को विभिन्न दलों में विभाजित कर ग्रामीण विकास एवं युवा विषय के आधार पर कार्य किया गया .कार्य में सड़क के गड्ढों का भराव, ग्राम पंचायत के बाउंड्री वाल एवं विद्यालय के बाउंड्रीवाल शौचालय की पुताई की गई ,स्वयंसेवकों द्वारा लगभग 4000 स्मयर फिट की पुताई की गई ,साथ ही ग्राम वासियों को फिश टैंक से मत्स्य बीज पालन एवं कृषि के लिए भी प्रयोजना तैयार किया गया, गांव में स्थित 5 हैंडपंप एवं 3 कुआं के पास की सफाई की गई, स्वयंसेवकों के द्वारा विद्यालय के आसपास एवं विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ रखा गया .बौद्धिक परिचर्चा के दौरान विभिन्न दिवस पर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत, नशा मुक्ति ,स्वच्छता, बाल विवाह ,मतदाता जागरूकता ,लोकतंत्र ,स्वास्थ्य, कुपोषण के लिए आए हुए अतिथियों जैसे कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉक्टर एसएन पांडे ,संवाददाता क्रांति कुमार रावत ,लल्लन सिंह ध्रुव, टी आई धीरेंद्र नाथ दुबे , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सहायक अधीक्षक श्रीमती प्रीति पांडे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर से भूगोल के व्याख्याता प्रभाकर सिंह ,ब्रांच मैनेजर सलका रोहित कुमार, शासकीय उार माध्यमिक विद्यालय डांडगांव से व्याख्याता मोतीलाल, छाीसगढ़ शिक्षक टीचर एसोसिएशन के लॉक अध्यक्ष लखन राजवाड़े एवं विभिन्न विद्यालयों के सहायक शिक्षक रायभान सिंह मरावी, साक्षरता कार्यक्रम के लॉक समन्वयक संपूरन राय ,समाज सेवी संस्था से कन्हाई राम बंजारा स्वास्थ्य विभाग से मोहम्मद हारून कुरेशी ,मनीष यादव अपने बौद्धिक परिचर्चा में अपना सहयोग प्रदान किया .पूर्व माध्यमिक शाला पलका के पास अहाता निर्माण हेतु जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई.
समापन कार्यक्रम मैं माननीय मंत्री के साथ प्रशासनिक अमला और अन्य जनप्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव , राजीव सिंह देव, राजनाथ सिंह ,श्रीमती भोजवंती सिंह, ओम प्रकाश सिंह ,विनोद जयसवाल, मनीष पांडे, विद्यालय के समिति अध्यक्ष राम नारायण सिंह ,ग्राम सरपंच समय लाल, राम सिंह आसाराम ,के साथ मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी अंबिकापुर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ अत्यधिक सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस विभाग और बहुत अधिक संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया. समापन में स्वागत उद्बोधन राजीव सिंह के द्वारा दिया गया इसमें उन्होंने समापन कार्यक्रम पर छात्र छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधि के लिए अपनी शुभकामनाएं दी . विद्यालय की गतिविधियों के साथ शिविर व्यवस्था एवं अतिथियों के आगमन के लिए विद्यालय के प्राचार्य बाल भगवान राम ने अपना उद्बोधन दिया .कार्यक्रम के दौरान श्रीमती भोजवंती सिंह एवं राजनाथ सिंह ने स्वयंसेवकों को शुभकामना दी .कक्षा बारहवीं कि कुमारी काजल, संध्या, अर्चना ,गरिमा, सावन निषाद नेमंत्री महोदय से विभिन्न प्रश्न पर जानकारी प्राप्त की, भीययानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झीरमिटी के छात्र देवव्रत पांडे जेंडर इम्लिटी के बारे में प्रश्न पूछा जो कार्यक्रम का अंतिम प्रश्न था.माननीय मंत्री महोदय ने छात्र-छात्राओं के प्रश्न उारोंको विस्तारपूर्वक समझाया तथा बहुत सी व्यक्तिगत जानकारी भी साझा की . संपूर्ण कार्यक्रम में एवं शिविर नायक तराना एवं साजन के साथ सभी स्वयंसेवकों एवं विद्यालय के सहायक शिक्षक राखी कुमार एवं अतिथि शिक्षक संतोष कुमार पांडे का सक्रिय योगदान रहा .समापन अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं शिविर के स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे के द्वारा किया गया.


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply