प्रतापपुर@भाई,बहन व पिता ने की थी युवक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Share


प्रतापपुर, 30 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवरा में एक युवक के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता, भाई व बहन को गिरफ्तार किया है। दरअसल मृतक आए दिन घरवालों से मारपीट-विवाद करता था। इसी से तंग भाई-बहन ने उसकी पहले तो बेदम पिटाई की और हाथ-पैर पकडक¸र बेड पर सुला दिया, फिर पिता ने तकिए से मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
29 दिसंबर को ग्राम केवरा निवासी नंदलाल चौधरी ने प्रतापपुर थाने में सूचना दी कि उसका बेटा संतोष चौधरी 28 दिसम्बर को दिन में झगड़ा करके घर का धान बिक्री करने को बोल रहा था। मना करने पर जबरन 2 बोरी धान बेच दिया। फिर रात में वापस आया और घर के सभी सदस्यों से धान का पैसा नहीं देते हो कहकर झगड़ा करने लगा। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर चले गए। कुछ देर बाद संतोष घर से फिर कहीं चला गया तब वे सभी घर वापस आए और खाना खाकर सो गए। घर के दरवाजे को खुला छोड़ दिए, सुबह उठकर संतोष को जगाने गए तो वह मृत अवस्था में पड़ा मिला।
पिता की सूचना पर प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची व शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा। इसके बाद मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक के साथ उसके पिता, भाई व बहन द्वारा घटना दिवस को मारपीट की गई थी। इधर मृतक की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।शक के आधार पर हिरासत में लिए गए परिजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में प्रतापपुर पुलिस द्वारा विवेचना की गई। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के पिता नंदलाल चौधरी, भाई मनोज व बहन देवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने मृतक की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया।इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, भागवत दयाल पैंकरा, रामाधीन श्यामले, परशुराम पैंकरा, आरक्षक हरिचंद्र दास, महिला आरक्षक हेमकुमारी व सैनिक दिलबर सांडिल्य सक्रिय रहे।
भाई-बहन ने पीटा, पिता ने तकिया से नाक-मुंह दबा दिया
पूछताछ में आरोपी नंदलाल चौधरी ने बताया कि उसका बेटा संतोष हमेशा घर में झगड़ा विवाद कर पैसा मांगता था। घटना दिनांक को घर से 2 बोरी धान लेकर बिक्री कर रुपए को खा-पीकर खत्म कर दिया। फिर घर आकर किसान निधि की राशि के बारे में हिसाब करते हुए रकम की मांग करने लगा। पैसा नहीं देने पर संतोष द्वारा उससे मारपीट की गई। इससे क्षुध होकर भाई मनोज व बहन देवती ने उसकी बेदम पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश हो गया तो भाई-बहन उसे उठाकर बेड पर सुला दिया। इसके बाद पिता उसने तकिया से नाक-मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं

Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …

Leave a Reply