अम्बिकापुर 02 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगेसिया एवं अन्य जनजाती समुदाय के लोगों ने विधायक चिंतामणि महाराज के नेतृत्व में कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंप कर शहीद सच्चे सपूत लागुड़-विगुड़ व उनके अन्य क्रांतिकारी साथियों की अस्थियां विसर्जन करा कर समाधी निर्माण कराने की मांग की है।
शहीद सच्चे सपूत लागुड़-विगुड़ व उनके अन्य क्रांतिकारी साथियों आज भी इस अंचल की लोककथाओं के माध्यम से स्थानीय लोगों एवं जनजातियों के दिलो में बसते हैं तथा इनका उचित सम्मान ना मिलने के कारण ये काफ़ी दुखी एवं आक्रोशित भी हैं। जनजातीय समुदाय के अनुसार शहीदों के अस्थियां अम्बिकापुर के शासकीय बहुउद्देशिय उमा शाला में रखी हुई है जो की शहीदों का अपमान है। नगेसिया एवं अन्य जनजाती समुदाय के लोग उग्र आंदोलन तक करने को तैयार हो रहे हैं, समुदाय के लोगों ने विधायक चंतामणि महाराज के नेतृत्व में कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंप कर क्रांतिकारी शहीद अस्थियां विसर्जन करा कर समाधी निर्माण कराने की मांग की है। इस दौरन सुनिल कुमार नाग, मुनेश्वर, विहारी, पारस नाथ, नरेंद्र, बसंत, रामचन्द्र, ब्रह्मदेव, कृष्णा, चन्द्रबहादुर, तारामुनी, जीवन्ती, विगनी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …