कुसमी,@ग्रामीणों ने जताया विरोध,बक्साइड उत्खनन के लिये जमीन नहीं देने का नारा लगाकर एसडीएम कार्यालय को सौंपा ज्ञापन

Share

कुसमी, 29 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सामरी पाठ क्षेत्र के जमीरा पाठ में 22 दिसम्बर 2022 को सी.एम.डीसी कम्पनी के द्वारा बक्साइड उत्खनन के लिये जमीरा पाठ में जन सुनवाई रखा गया था जहाँ पर कई ग्रामीण लोगो के द्वारा बाक्साइड उत्खनन का विरोध सामने आया था तो वही कई लोग सी.एम.डीसी कम्पनी के द्वारा उत्खनन के लिये राजी होने की बात भी सामने आई थी,लेकिन आज गुरुवार को पांच सौ से आठ सौ की संख्या के बीच जमीरा पाठ ग्राम पंचायत के अंतर्गत पडने वाले गांव डूमरपाठ बोदीटोला सहित अन्य गांव के ग्रामीण लोग एसडीएम कार्यालय पहुँचे और सी.एम.डीसी कम्पनी के द्वारा बक्साइड उत्खनन के लिये चल रहे प्रक्रिया का विरोध जताया ग्रामीणों एवं कुछ पंच के द्वारा यह जानकारी दिया गया कि उनके बिना राय लिये ही बाक्साइड उत्खनन के लिये कुछ लोगो के द्वारा छल पूर्वक राजीनामा दे दी गई है जिसके वजह से बाक्साइड उत्खनन के लिये सीएमडीसी कम्पनी तैयारी कर रही है जबकि सबसे पहले हमारे ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव उपसरपंच पंच और ग्रामीणों के बीच ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था लेकिन ग्राम सभा का आयोजन कब किया गया यह बहुत सारे ग्रामीणों एवं कई पंचों को पता ही नही चला , सीधे जनसुनवाई कम्पनी के द्वारा किया गया,कुछ पंचों ने यह आरोप भी लगाया कि उनका फर्जी दस्खत कर बाक्साइड उत्खनन की स्वीकृति भी दिया गया है,वही विरोध प्रदर्शन करने आये ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हम जमीन बाक्साइड उत्खनन के लिये नही देंगे बाक्साइड उत्खनन से हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचता है,साथ ही जमीन खेती योग्य रहेगा तो भविष्य में हमारे बच्चों के काम आयेगा,वही सी.एम.डीसी कम्पनी की बाक्साइड उत्खनन प्रक्रिया में रोक लगाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय को सौपा गया है,ज्ञापन सौपने के कार्यक्रम में प्रीतम गुप्ता,आनंद जायसवाल,चंदन यादव बंसत नगेसिया,सहित काफी संख्या में गांव के ग्रामीण शामिल हुये थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply