कुसमी,@संसदीय सचिव चिन्तामणी ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया कांग्रेस के स्थापना दिवस

Share


कुसमी, 28 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।नगर पंचायत कुसमी में आज संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक चिन्तामणी महराज कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर धुमधाम से कांग्रेस का 138 वा स्थापना दिवस बनाया, संसदीय सचिव चिन्तामणी महराज स्कूटी में सवार होकर कांग्रेसियों के साथ बाईक रैली में शामिल हुये ततपश्चात तहसील कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यालय में पहुँचकर कांग्रेस का ध्वजारोहण कर छतीसगढ़ी महतारी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जहाँ कार्यकर्ताओ के बीच संसदीय सचिव ने केक काटकर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को केक खिलाया ,वही कार्यक्रम स्थल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो के बीच संसदीय सचिव चिन्तामणी महराज ने चर्चा की जहाँ कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विधायक एवं पदाधिकारियों से सवाल पूछा जहाँ सवालों का जवाब कार्यकर्ताओ को वरिष्ठ कांग्रेसियों एवं विधायक के द्वारा दिया गया, संसदीय सचिव चिन्तामणी महराज ने कांग्रेस जनों से भरी सभा को सम्भोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस की सरकार में जब हम आये थे तो हमे लगता था कि हम क्या क्या नई योजनाएं जनता के हित मे लाएंगे लेकिन हमारी सरकार ने जनता के हित मे काम किया है किसान पशुपालकों के लिये गोबर खरीदी की योजना बनाकर उन्हें लाभ पहुँचाया गया है अब गोबर से पेंट भी बनाने की योजना है ,वही कार्यकर्ताओ को संसदीय सचिव ने यह भी कहा कि हमलोग जनता को धोखे में नही रखेगे जितना काम हमने किया है उससे जनता को बताएंगे, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो को संगठित रहने की अपील चिन्तामणी महराज ने की ,स्थापना कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गोबरधन भगत,जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद तिवारी,अरुण गुप्ता,विजय गुप्ता,संतोष इन्द्रवाल, लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष विनोद यादव ,मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम,रशीद आलम,देवधन भगत,मन्नु खान,मिथलेश गुप्ता,सोनू अली, वाहिद , दीपक बुनकर,ललित निकुंज, सहित काफी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गांव के वरिष्ठ कांग्रेसी जन शामिल हुये।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply