नई दिल्ली @ कोविड-19 नियमों का उल्लंघन जारी

Share


दिल्ली पुलिस ने अप्रैल से अब तक 3 लाख से ज्यादा चालान काटे


नई दिल्ली , 02 नवम्बर 2021 (ए)। दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 उल्लंघन करने के संबंध में इस साल 19 अप्रैल से एक नवंबर के बीच तीन लाख से ज्यादा चालान काटे हैं। इनमें से ज्यादातर चालान मास्क नहीं पहनने के लिए काटे गए।
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल 3,14,556 चालान में से 2,78,121 चालान मास्क नहीं पहनने की वजह से काटे गए। वहीं, 30,364 चालान सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों के उल्लंघन, 2,923 चालान शराब, पान, गुटखा, तंबाकू समेत अन्य के सेवन के संबंध में जारी किए गए। वहीं 1,684 चालान सड़क पर थूकने और 1,464 चालान बड़ी सार्वजनिक सभा या जमावड़ा लगाने के मामले में काटे गए। पुलिस ने बताया कि उसने सोमवार को 279 चालान काटे, इनमें से 266 मास्क नहीं पहनने और 13 चालान शराब, पान, गुटखा और तंबाकू सेवन के संबंध में जारी किए गए हैं। सरकार द्वारा 31 मई से निर्माण और निर्माण गतिविधियों की अनुमति देने के साथ दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू हुई थी। बाद में, बाजार, मॉल, मेट्रो ट्रेन, रेस्तरां और बार फिर से खोल दिए गए और कई अन्य गतिविधियों की अनुमति दी गई। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर अब कम हो गया है। सोमवार को यहां कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में अक्टूबर माह में संक्रमण से केवल चार मरीजों की मौत हुई थी। संक्रमण के 18 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,39,888 हो गई है। अभी तक 14.14 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,091 है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 86 है। यहां रविवार को संक्रमण के 45 मामले सामने आए थे।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply